नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के रिनोवेशन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने घर के डेकोरेशन पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
BJP नेताओं ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने की मांग की थी. इसके बाद अब इस पूरे मामले की सीबीआई की जांच करने की अनुमति दे दी गई है. तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीतिक इतिहास में अगर ऐसी कोई पार्टी है, जिसने अपने अस्तित्व में आने के बाद सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार में कीर्तिमान हासिल किया है वह देश की एकमात्र राजनीति पार्टी आम आदमी पार्टी है. इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल है. हम लोग पहले से ही कहते रहे हैं कि दिल्ली में जितने भी घोटाले और लूट हो रहे हैं. सब अरविंद केजरीवाल जी के आदेश के अनुसार ही हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल 2013 में जहां सादगी का दम भर करते थे. वे साल 2022 आते-आते वे राजमहल में रहने लगे. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग हम लगातार कर रहे थे और बुधवार को सीबीआई ने जांच प्रारंभ करने का फैसला किया है. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जांच से जनता के सामने राजमहल की सच्चाई भी उजागर होगी.
ये भी पढ़ें :चाहे मेरे खिलाफ 100 FIR दर्ज करा दो, मैं रुकने वाला नहीं हूं : तजिंदर पाल
ये भी पढ़ें :निर्माण में अनियमितता ही नहीं, भवन उपनियम का भी पालन नहीं करने का दावा