ETV Bharat / state

एमसीडी में 19 साल राज करने के बाद भाजपा को आई भ्रष्टाचार की याद: सौरभ भारद्वाज - भाजपा को आई भ्रष्टाचार की याद

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता Saurabh Bharadwaj ने कहा कि एमसीडी में साढ़े 19 साल राज करने के बाद भाजपा को भ्रष्टाचार की याद आई है. लेकिन दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता बताएं कि भ्रष्टाचार के इन सब मामलों के अंदर उन्होंने क्या जांच कराई है.

BJP remembered corruption after ruling for 19 years in MCD: Saurabh Bhardwaj
सौरभ भारद्वाज
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी चुनाव में 6 महीने बचे हैं तो Delhi BJP को MCD में भ्रष्टाचार दिखने लग गया है. एमसीडी में साढ़े 19 साल राज करने के बाद भाजपा को भ्रष्टाचार की याद आई है. शुक्र है भाजपा ने माना है कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा है.

भ्रष्टाचार मिटाने का मिशन जिन लोगों ने शुरू किया है, उसमें ऐसे कई लोग हैं जिनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सबूत दिए हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष Adesh Gupta बताएं कि भ्रष्टाचार के इन सब मामलों के अंदर उन्होंने क्या जांच कराई है.

एमसीडी में 19 साल राज करने के बाद भाजपा को आई भ्रष्टाचार की याद
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष Adesh Gupta ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर और लीडर ऑफ हाउस को बैठाया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आदेश गुप्ता को MCD में भ्रष्टाचार की याद आई. जब एमसीडी चुनाव में 6 महीने बचे हैं तो दिल्ली भाजपा को एमसीडी में भ्रष्टाचार दिखने लग गया है.

यह हम सब दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है.अब उनको लग रहा है कि MCD में भ्रष्टाचार है और भ्रष्टाचार को मिटाने का मिशन शुरू किया गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों ने यह मिशन शुरू किया है उसमें ऐसे कई लोग हैं उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सबूत पेश किए हैं.


ये भी पढ़ें-नालों से गाद निकालने के नाम पर लूट, नहीं हुई सफाई: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि यह तैयारी Adesh Gupta ने जो की है वह दोबारा से सभी पार्षदों को बदलने की तैयारी है. उन्होंने बोला था कि हम सब की सफाई करेंगे. हकीकत यह है कि समस्या पार्षद में नहीं बल्कि भाजपा में है. इसकी वजह यह है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नांगलोई वार्ड की पार्षद ज्योति ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के उस वक्त के अध्यक्ष को लिखित में चिट्ठी भेजी थी कि MCD में जबरदस्त भ्रष्टाचार है.

ये भी पढ़ें-मनोहर लाल के बयान पर AAP का पलटवार, कहा- निगम चुनाव के कारण रोका गया पानी

माफियाओं के साथ उनकी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता मेयर जयप्रकाश, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी और कमिश्नर ज्ञान भारती शामिल हैं. छैल बिहारी गोस्वामी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मौजूद थे और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक मिशन की शुरुआत करने की बात कह रहे थे. यह लिखित में भ्रष्टाचार का मामला था. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता बताएं उन्होंने इस मामले में क्या जांच करवाई है.

ये भी पढ़ें-MCD के खिलाफ AAP के हस्ताक्षर अभियान से जुड़े एक लाख लोग : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी चुनाव में 6 महीने बचे हैं तो Delhi BJP को MCD में भ्रष्टाचार दिखने लग गया है. एमसीडी में साढ़े 19 साल राज करने के बाद भाजपा को भ्रष्टाचार की याद आई है. शुक्र है भाजपा ने माना है कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा है.

भ्रष्टाचार मिटाने का मिशन जिन लोगों ने शुरू किया है, उसमें ऐसे कई लोग हैं जिनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सबूत दिए हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष Adesh Gupta बताएं कि भ्रष्टाचार के इन सब मामलों के अंदर उन्होंने क्या जांच कराई है.

एमसीडी में 19 साल राज करने के बाद भाजपा को आई भ्रष्टाचार की याद
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष Adesh Gupta ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर और लीडर ऑफ हाउस को बैठाया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आदेश गुप्ता को MCD में भ्रष्टाचार की याद आई. जब एमसीडी चुनाव में 6 महीने बचे हैं तो दिल्ली भाजपा को एमसीडी में भ्रष्टाचार दिखने लग गया है.

यह हम सब दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है.अब उनको लग रहा है कि MCD में भ्रष्टाचार है और भ्रष्टाचार को मिटाने का मिशन शुरू किया गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों ने यह मिशन शुरू किया है उसमें ऐसे कई लोग हैं उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सबूत पेश किए हैं.


ये भी पढ़ें-नालों से गाद निकालने के नाम पर लूट, नहीं हुई सफाई: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि यह तैयारी Adesh Gupta ने जो की है वह दोबारा से सभी पार्षदों को बदलने की तैयारी है. उन्होंने बोला था कि हम सब की सफाई करेंगे. हकीकत यह है कि समस्या पार्षद में नहीं बल्कि भाजपा में है. इसकी वजह यह है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नांगलोई वार्ड की पार्षद ज्योति ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के उस वक्त के अध्यक्ष को लिखित में चिट्ठी भेजी थी कि MCD में जबरदस्त भ्रष्टाचार है.

ये भी पढ़ें-मनोहर लाल के बयान पर AAP का पलटवार, कहा- निगम चुनाव के कारण रोका गया पानी

माफियाओं के साथ उनकी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता मेयर जयप्रकाश, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी और कमिश्नर ज्ञान भारती शामिल हैं. छैल बिहारी गोस्वामी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मौजूद थे और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक मिशन की शुरुआत करने की बात कह रहे थे. यह लिखित में भ्रष्टाचार का मामला था. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता बताएं उन्होंने इस मामले में क्या जांच करवाई है.

ये भी पढ़ें-MCD के खिलाफ AAP के हस्ताक्षर अभियान से जुड़े एक लाख लोग : सौरभ भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.