नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्लाज्मा डोनेट किया. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण से उभर चुके लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना प्लाज्मा डोनेट करें, जिससे संक्रमित लोगों के इलाज में मदद मिल सके.
जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व
दिल्ली के एक अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देशवासियों की जान की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है. इसलिए कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोग अवश्य प्लाज्मा डोनेट करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा दान कर अन्य संक्रमित रोग के इलाज में मदद करनी चाहिए.
हुए थे संक्रमण के शिकार
गौरतलब है कि जून महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत हुई थी. जिसके बाद वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थी, जिनका इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चला था.