ETV Bharat / state

Protest against AAP: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद BJP का AAP के खिलाफ जमकर प्रदर्शन - बीजेपी के बड़े नेताओं ने मांगी केजरीवाल से इस्तीफा

बीजेपी ने ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई बड़े नेता और सांसद और मौजूद रहे. सभी नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का पुतला लगाकर प्रतीकात्मक तौर पर प्रदर्शित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 3:45 PM IST

बीजेपी का आप के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. दिल्ली के आईटीओ स्थित आप कार्यालय के बाहर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने प्रोटेस्ट किया. इसमें दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की तरफ से आप के जेल में बंद दोनों पूर्व मंत्रियों का पुतला बनाकर जेल के अंदर दिखाया. बीजेपी ने यहां यह भी दर्शाया कि किस प्रकार से जेल में भी दोनों पूर्व मंत्री बेहतर सुविधाएं ले रहे हैं.

सिसोदिया को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.
सिसोदिया को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जो सिसोदिया के साथ हुआ है, वही अरविंद केजरीवाल के साथ भी होगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी सबूत के आधार पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की जनता अब उन पर विश्वास नहीं करेगी. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को शराब के नशे में डूबा दिया है. इन लोगों ने शराब के नाम पर काफी भ्रष्टाचार किया है. इनके दो-दो मंत्री जेल में हैं. एक मंत्री तो पिछले 9 महीने से जेल में था, लेकिन जब जनता और बीजेपी ने प्रोटेस्ट किया, तब जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा लिया.

बता दें, दिल्ली में बीजेपी प्रदर्शन कर सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है. दिल्ली शराब घोटला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. भाजपा ने पोस्टर जारी कर आप को घेरा है.

सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.
सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढे़ंः Kailash Gahlot बने केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में सबसे पावरफुल मंत्री, जानें क्यों

बता दें, जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, तभी से बीजेपी आप पर हमलावर है. वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को तानाशाह बता रही है. बीजेपी की तरफ से लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ रोज जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. इन प्रदर्शनों में दिल्ली बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और सांसद भी शामिल हुए. बीजेपी के ये नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का

बीजेपी का आप के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. दिल्ली के आईटीओ स्थित आप कार्यालय के बाहर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने प्रोटेस्ट किया. इसमें दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की तरफ से आप के जेल में बंद दोनों पूर्व मंत्रियों का पुतला बनाकर जेल के अंदर दिखाया. बीजेपी ने यहां यह भी दर्शाया कि किस प्रकार से जेल में भी दोनों पूर्व मंत्री बेहतर सुविधाएं ले रहे हैं.

सिसोदिया को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.
सिसोदिया को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जो सिसोदिया के साथ हुआ है, वही अरविंद केजरीवाल के साथ भी होगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी सबूत के आधार पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की जनता अब उन पर विश्वास नहीं करेगी. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को शराब के नशे में डूबा दिया है. इन लोगों ने शराब के नाम पर काफी भ्रष्टाचार किया है. इनके दो-दो मंत्री जेल में हैं. एक मंत्री तो पिछले 9 महीने से जेल में था, लेकिन जब जनता और बीजेपी ने प्रोटेस्ट किया, तब जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा लिया.

बता दें, दिल्ली में बीजेपी प्रदर्शन कर सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है. दिल्ली शराब घोटला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. भाजपा ने पोस्टर जारी कर आप को घेरा है.

सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.
सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढे़ंः Kailash Gahlot बने केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में सबसे पावरफुल मंत्री, जानें क्यों

बता दें, जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, तभी से बीजेपी आप पर हमलावर है. वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को तानाशाह बता रही है. बीजेपी की तरफ से लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ रोज जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. इन प्रदर्शनों में दिल्ली बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और सांसद भी शामिल हुए. बीजेपी के ये नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.