ETV Bharat / state

सांसद सुलझाएंगे जनता के मसले, हफ्ते में एक दिन होंगे जनता से रूबरू - election campaign

रोहिणी के लोग अब अपने सांसद डॉ. उदित राज से हर हफ्ते मिलकर अपनी समस्याओं के निवारण करवा सकेंगे.

सांसद सुलझाएंगे जनता के मसले
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 3:55 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 24 में ए एंड ए एसोसिएट्स नाम से एक दफ्तर का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में बीजेपी के कऊ नेताओं ने शिरकत की. कार्यालय रोहिणी से बीजेपी नेता कमलजीत अरुणा ने कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा ग्रहण किया.

भंडारे का आयोजन
शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित यह भंडारा पूर्ण रूप से अभिनंदन की वापसी को समर्पित किया गया. आयोजकों का मानना है कि जिस तरीके से वीरता का परिचय देकर अभिनंदन ने पहले पाकिस्तान के f-16 विमान को नेस्तनाबूद किया और उसके बाद दुश्मन के हाथों पकड़े जाने पर भी निडरता से भारत वापस आ गए. इस वीरता को हर कोई शत-शत नमन करता है. उन्ही को समर्पित करते हुए इस भंडारे का आयोजन किया गया.

जनता के लिए एक दिन
कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे सांसद उदित राज ने कहा कि वह हफ्ते में एक बार इस कार्यालय में बैठेंगे और आसपास के इलाकों के लोगों से संपर्क बनाए रखेंगे. कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बेझिझक उन तक पहुंचा सकेगा. वह लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे.

undefined

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 24 में ए एंड ए एसोसिएट्स नाम से एक दफ्तर का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में बीजेपी के कऊ नेताओं ने शिरकत की. कार्यालय रोहिणी से बीजेपी नेता कमलजीत अरुणा ने कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा ग्रहण किया.

भंडारे का आयोजन
शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित यह भंडारा पूर्ण रूप से अभिनंदन की वापसी को समर्पित किया गया. आयोजकों का मानना है कि जिस तरीके से वीरता का परिचय देकर अभिनंदन ने पहले पाकिस्तान के f-16 विमान को नेस्तनाबूद किया और उसके बाद दुश्मन के हाथों पकड़े जाने पर भी निडरता से भारत वापस आ गए. इस वीरता को हर कोई शत-शत नमन करता है. उन्ही को समर्पित करते हुए इस भंडारे का आयोजन किया गया.

जनता के लिए एक दिन
कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे सांसद उदित राज ने कहा कि वह हफ्ते में एक बार इस कार्यालय में बैठेंगे और आसपास के इलाकों के लोगों से संपर्क बनाए रखेंगे. कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बेझिझक उन तक पहुंचा सकेगा. वह लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे.

undefined
Ftp:/FTP1/4 Mar. Rohini BJP KARYALAY-

रोहिणी के लोग अब अपने सांसद डॉ उदित राज से हर हफ्ते मिलकर अपनी समस्याओं के निवारण करवा सकेंगे दिल्ली की रोहिणी सेक्टर  24 में ए एंड ए एसोसिएट्स नाम से एक दफ्तर का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन समारोह में बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता सम्मिलित हुए यह कार्यालय रोहिणी बीजेपी के नेता कमलजीत अरुणा द्वारा शुरू किया गया इस कार्यक्रम में तमाम नेताओं के पहुंचने से आज रोहिणी इलाके में यह कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा दफ्तर उद्घाटन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा ग्रहण किया ... शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित यह भंडारा पूर्ण रूप से अभिनंदन की वापसी को समर्पित किया गया आयोजकों का मानना है कि जिस तरीके से वीरता का परिचय देकर अभिनंदन ने पहले पाकिस्तान के f-16 विमान को नेस्तनाबूद किया और उसके बाद दुश्मन के हाथों पकड़े जाने पर भी निडरता से भारत वापस आ गए इस वीरता को हर कोई शत-शत नमन करता है और उन्ही को समर्पित करते हुए इस भंडारे का आयोजन किया गया है कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे सांसद उदित राज का कहना है कि वह हफ्ते में एक बार इस कार्यालय में बैठेंगे और आसपास के इलाकों के लोगों से संपर्क बनाए रखेंगे जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बेझिझक उन तक पहुंचा सके और वह लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर कर सकें...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.