ETV Bharat / state

नोएडा में बीजेपी नेताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन - DELHI NCR NEWS

पाकिस्तान के नेता की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर 27 स्थित डीएम चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.

S
S
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:02 PM IST

नोएडा में बीजेपी नेताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

नई दिल्ली/नोएडा: संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश है. नोएडा में भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के दिये गए बयान को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने डीएम चौराहे पर पुतला फूका. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता व नोएडा महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

पूर्व मंत्री विकास गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने कार्यकर्ता हैं वह अगर पाकिस्तान चले जाएं तो पाकिस्तान उन्हें ही नहीं संभाल पाएगा और पूरे पाकिस्तान पर कब्जा हो जाएगा. पाकिस्तान की तरफ से जो भी आवाज उठ रही है वह देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिस तरह से वहां के विदेश मंत्री द्वारा बयान दिया गया है, इसका हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं. हम लोगों की मांग है कि वहां की विदेश मंत्री हिंदुस्तान की हर एक जनता से माफी मांगे.

पढ़ें: पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी प्रदर्शन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नाम भी सौंपा गया ज्ञापन: शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में भाजपा जिला प्रभारी व एमएलसी सत्यपाल सैनी व जिलाध्यक्ष भाजपा गौतमबुद्ध नगर विजय भाटी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध जुलूस निकाला. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर पर ज़िला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जानबुझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, जिसको भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे, वहीं जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि इस प्रकार कि टिप्पणी करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपनी गंदी मानसिकता का परिश्चय दिया है. ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने कहा कि बिलावल भुट्टो को तत्काल अपने बयान पर भारत के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोएडा में बीजेपी नेताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

नई दिल्ली/नोएडा: संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश है. नोएडा में भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के दिये गए बयान को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने डीएम चौराहे पर पुतला फूका. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता व नोएडा महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

पूर्व मंत्री विकास गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने कार्यकर्ता हैं वह अगर पाकिस्तान चले जाएं तो पाकिस्तान उन्हें ही नहीं संभाल पाएगा और पूरे पाकिस्तान पर कब्जा हो जाएगा. पाकिस्तान की तरफ से जो भी आवाज उठ रही है वह देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिस तरह से वहां के विदेश मंत्री द्वारा बयान दिया गया है, इसका हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं. हम लोगों की मांग है कि वहां की विदेश मंत्री हिंदुस्तान की हर एक जनता से माफी मांगे.

पढ़ें: पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी प्रदर्शन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नाम भी सौंपा गया ज्ञापन: शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में भाजपा जिला प्रभारी व एमएलसी सत्यपाल सैनी व जिलाध्यक्ष भाजपा गौतमबुद्ध नगर विजय भाटी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध जुलूस निकाला. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर पर ज़िला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जानबुझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, जिसको भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे, वहीं जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि इस प्रकार कि टिप्पणी करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपनी गंदी मानसिकता का परिश्चय दिया है. ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने कहा कि बिलावल भुट्टो को तत्काल अपने बयान पर भारत के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.