नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच एक बड़ी खबर बीजेपी से निकलकर सामने आ रही है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर चांदनी चौक से क्षेत्रीय नेता हरिओम गुप्ता और पूर्व पार्षद सुरेखा गुप्ता को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. गौरतलब है कि हरिओम गुप्ता पर पार्टी का सिंबल चोरी कर चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 से नामांकन दाखिल करने का आरोप है. इस कारण उन्हें ओर उनकी पत्नी को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. (BJP leader Hariom Gupta and his wife Surekha Gupta expelled from party for six years)
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने पुष्टि की है कि दिल्ली बीजेपी के द्वारा अनुशासनहीनता के मामले को लेकर चांदनी चौक से अपने ही क्षेत्रीय नेता हरिओम गुप्ता और उनकी पत्नी सुरेखा गुप्ता को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. हरिओम गुप्ता के ऊपर बीजेपी के पार्टी सिंबल को चोरी करने के साथ नामांकन भरने का आरोप भी है. इसको लेकर एक कड़ी कार्रवाई पार्टी के द्वारा उनके ऊपर की गई है.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्कासन को लेकर पत्र भी जारी किया गया है. इसमें कारण बताते हुए कहा गया है पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हरिओम गुप्ता और पूर्व पार्षद सुरेखा गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश के आधार पर को छह साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामलाः दरअसल 14 नवंबर को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर नामांकन होने के बाद मंगलवार को यह जानकारी सामने आई थी कि बीजेपी के सिंबल पर चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 से दो अलग-अलग लोगों ने नामांकन भरा है. पहला नामांकन बीजेपी के द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किए गए लिस्ट में उम्मीदवार रविंद्र कुमार द्वारा भरा गया था और उनके विकल्प के तौर पर उन्हीं की पत्नी ने नामांकन भरा था. वहीं बीजेपी के सिंबल पर उसी दिन दूसरा नामांकन हरिओम गुप्ता ने भी भरा था. हरिओम गुप्ता चांदनी चौक से ही बीजेपी के पुराने क्षेत्रीय नेता है. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी में हलचल बढ़ गई.
इस मामले में जांच कमेटी बैठाई गई कि आखिर कैसे पार्टी के कार्यालय से इलेक्शन सिंबल चोरी हुआ और दूसरे व्यक्ति के द्वारा नामांकन भरा गया. वहीं बीजेपी के तरफ से वार्ड नंबर 74 चांदनी चौक के उम्मीदवार रविंद्र कुमार के द्वारा भी पूरे मामले को लेकर पार्टी के क्षेत्र के सामने अपना मत रखते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद अब बीजेपी के द्वारा पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए हरिओम गुप्ता के साथ उनकी पत्नी सुरेखा गुप्ता को भी पार्टी से छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. गौरतलब है कि सुरेखा गुप्ता साल 2012 से लेकर 2017 तक चांदनी चौक के इसी वार्ड से पार्षद भी रह चुकी हैं.