ETV Bharat / state

आयानगर: बीजेपी ने पाबंदी के बाद भी किया सार्वजनिक समारोह, उड़ाई नियमों की धज्जियां

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर तमाम गाइडलाइंस तय की गई हैं, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में बीजेपी नेता जगदीश लोहिया ने नियमों को दरकिनार करते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान न तो किसी ने मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

BJP celebrates Holi meet even after ban in Ayanagar
: बीजेपी ने पाबंदी के बाद भी किया सार्वजनिक समारोह
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:34 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे बचने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार ने होली मनाने के लिए तमाम गाइडलाइंस तय की हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता गाइडलाइनों को धता बता रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगाई है, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में बीजेपी नेता जगदीश लोहिया ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

बीजेपी ने पाबंदी के बाद भी किया सार्वजनिक समारोह



नियमों की उड़ीं धज्जियां

तमाम पाबंदियों के बाद भी आया नगर इलाके की एक प्राइवेट स्कूल में मनाया होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं आईं, जिन्होंने फूलों की होली खेली. इस दौरान न कोई मास्क पहना दिखा और न ही किसी ने सोशल डिस्टेन्स का पालन किया.

इस खबर को भी पढ़ें- कोरोना के बीच मास्क पहनकर होलिका पूजन के लिए पहुंचे लोग

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद प्रत्य़ाशी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में महरौली इलाके से बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने भी शिरकत की. वहीं आया नगर क्षेत्र से बीजेपी टिकट पर पूर्व पार्षद का चुनाव लड़ चुके जगदीश लोहिया भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे. कार्यक्रम मे कोविड गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां को लेकर जब नेता जी से पूछा गया तो दोनों ने कहा कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और सभी को सैनिटाइजर लगाया जा रहा है.

राजनीति चमकाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़

कोरोना संक्रमण को लेकर जहां एक तरफ शासन और प्रशासन लगातार कदम उठा रही है. वहीं दक्षिणी दिल्ली जैसे इलाके में इस तरह की लापरवाही साफ दिखा रहा है कि सरकार के तरफ से चाहे जितने भी निर्देश दिए गए हो लेकिन लोग तो समझ गए शायद इन नेताओं को समझना अभी बाकी है. स्थानीय नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे कार्यक्रम करते हैं, उन्हें लोगों की जान की कोई फिक्र नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे बचने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार ने होली मनाने के लिए तमाम गाइडलाइंस तय की हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता गाइडलाइनों को धता बता रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगाई है, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में बीजेपी नेता जगदीश लोहिया ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

बीजेपी ने पाबंदी के बाद भी किया सार्वजनिक समारोह



नियमों की उड़ीं धज्जियां

तमाम पाबंदियों के बाद भी आया नगर इलाके की एक प्राइवेट स्कूल में मनाया होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं आईं, जिन्होंने फूलों की होली खेली. इस दौरान न कोई मास्क पहना दिखा और न ही किसी ने सोशल डिस्टेन्स का पालन किया.

इस खबर को भी पढ़ें- कोरोना के बीच मास्क पहनकर होलिका पूजन के लिए पहुंचे लोग

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद प्रत्य़ाशी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में महरौली इलाके से बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने भी शिरकत की. वहीं आया नगर क्षेत्र से बीजेपी टिकट पर पूर्व पार्षद का चुनाव लड़ चुके जगदीश लोहिया भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे. कार्यक्रम मे कोविड गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां को लेकर जब नेता जी से पूछा गया तो दोनों ने कहा कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और सभी को सैनिटाइजर लगाया जा रहा है.

राजनीति चमकाने के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़

कोरोना संक्रमण को लेकर जहां एक तरफ शासन और प्रशासन लगातार कदम उठा रही है. वहीं दक्षिणी दिल्ली जैसे इलाके में इस तरह की लापरवाही साफ दिखा रहा है कि सरकार के तरफ से चाहे जितने भी निर्देश दिए गए हो लेकिन लोग तो समझ गए शायद इन नेताओं को समझना अभी बाकी है. स्थानीय नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे कार्यक्रम करते हैं, उन्हें लोगों की जान की कोई फिक्र नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.