नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव को मात्र 3 दिन का समय बचा हुआ है लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे है. प्रत्याशी भी लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनोखा तरीखा खोज रहे है.
-
आम आदमी पार्टी के हरि नगर चुनाव कार्यालय जा के समर्थन मांगा pic.twitter.com/6XxX5DDihD
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आम आदमी पार्टी के हरि नगर चुनाव कार्यालय जा के समर्थन मांगा pic.twitter.com/6XxX5DDihD
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 5, 2020आम आदमी पार्टी के हरि नगर चुनाव कार्यालय जा के समर्थन मांगा pic.twitter.com/6XxX5DDihD
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 5, 2020
इसी कड़ी में हरिनगर से बीजेपी प्रत्याशी सरदार तजिंदर पाल सिंह बग्गा प्रचार करने के लिए अपने विपक्षी तक के पास पहुंच गए. बग्गा ने अपने समर्थन के लिए हरि नगर में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंच लोगों से वोट देने की अपील की.
इस बात की सूचना खुद बग्गा ने अपने ट्वीट अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दी. बग्गा का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि 8 तारीख को दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डाले जाना है. और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.