नई दिल्ली: बीजेपी युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव को बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. सुनील यादव यहीं पले-बढ़े और अपनी राजनीतिक पारी की भी शुरुआत की. चुनाव के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे सुनील यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में अरविंद केजरीवाल को मात देने का दावा किया.
चेस खेलते दिखे
ईटीवी भारत की टीम जब सुनील यादव के घर पहुंची तो वे बच्चों के साथ चेस खेल रहे थे और सामने टीवी पर सुपर-30 फिल्म चल रही थी. सुपर 30 फिल्म, जो संघर्ष की एक कहानी बयां करती है, सुनील यादव ने भी अपनी कहानी कुछ इसी तरह से सुनाई. उन्होंने बताया कि किस तरह झुग्गियों में खेलते हुए पल बढ़कर वे यहां तक पहुंचे हैं. इसी बहाने उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि वे खुद को आम आदमी बताते दिखाते हैं, लेकिन वास्तव में आम आदमी हम हैं.
बेटों को पिता की जीत की उम्मीद
यहां सुनील यादव के दोनों बेटों शांतनु और विराट से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. ये दोनों भी अपने अपने तरीके से अपने पिता की जीत की उम्मीदों के साथ खड़े दिखे. शांतनु ने बताया कि उनकी क्लास में एक बार भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लग गए थे, जिसके बाद टीचर ने उनके दोस्तों को पनिशमेंट दी, वहीं विराट ने कहा कि उनके दोस्त भी भाजपा को सपोर्ट करते हैं.
बेटे को मां का आशीर्वाद
उनकी मां शीला यादव भी हमें मिलीं. उन्होंने भी अपने बेटे के लिए खूब कैम्पेन किया था. उन्होंने बताया कि मैं जहां भी गई, लोगों ने साथ का भरोसा दिया और यह भी कहा कि मेरा बेटा जरूर जीतेगा. उनको उम्मीद है कि 11 फरवरी को जब नतीजे आएंगे, तब नई दिल्ली विधानसभा एक नया इतिहास बनाएगी और सुनील यादव अरविंद केजरीवाल को मात देकर विधायक बनेंगे.