ETV Bharat / state

भाजपा ने महापौर शैली ओबेरॉय पर साधा निशाना, कहा- अधिकारियों को डराने के लिए परिपत्र निकाला गया - भाजपा ने महापौर शैली ओबेरॉय पर साधा निशाना

दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा पर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय पर निशाना साधते हुए कहा कि महापौर ने निगम उपायुक्तों को लेकर एक असंवैधानिक परिपत्र जारी किया है.

delhi news
दिल्ली बीजेपी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार वार पलटवार की राजनीति जारी है. एक बार फिर भाजपा ने नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अभी दिल्ली नगर निगम की बैठक में अपने दो गलत निर्णयों को वापस लेने के बाद नगर निगम की अनुभवहीन महापौर ने फिर निगम उपायुक्तों को लेकर एक असंवैधानिक परिपत्र जारी किया है.

उन्होंने कहा कि निगम एक्ट में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति के बिना कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दे सकता. दोनों नेताओं ने कहा है कि नगर निगम एक्ट में अधिकारियों के प्रशासनिक अधिकार बिलकुल स्पष्ट है और महापौर का यह परिपत्र साफ दर्शाता है कि अधिकारी सत्ताधारी दल के पार्षदों की अनैतिक सिफारिशें नहीं मान रहे हैं. इसीलिये अधिकारियों को डराने के लिए परिपत्र निकाला गया है.

बता दें कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार निगम में बनी है तब से भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली के महापौर पर हमलावर है. दो दिन पहले ही सदन की बैठक में काफी हंगामा देखने को मिला था. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनको निगम चलाना नहीं आता है. सदन की गरिमा का यह लोग मजाक बना रहे हैं. इतना ही नहीं स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर भी भाजपा लगातार दिल्ली के महापौर पर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MCD अधिकारियों के साथ मेयर शैली ओबेरॉय ने की बैठक, कहा- दिल्ली में विकसित होंगे 150 पार्क

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार वार पलटवार की राजनीति जारी है. एक बार फिर भाजपा ने नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अभी दिल्ली नगर निगम की बैठक में अपने दो गलत निर्णयों को वापस लेने के बाद नगर निगम की अनुभवहीन महापौर ने फिर निगम उपायुक्तों को लेकर एक असंवैधानिक परिपत्र जारी किया है.

उन्होंने कहा कि निगम एक्ट में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति के बिना कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दे सकता. दोनों नेताओं ने कहा है कि नगर निगम एक्ट में अधिकारियों के प्रशासनिक अधिकार बिलकुल स्पष्ट है और महापौर का यह परिपत्र साफ दर्शाता है कि अधिकारी सत्ताधारी दल के पार्षदों की अनैतिक सिफारिशें नहीं मान रहे हैं. इसीलिये अधिकारियों को डराने के लिए परिपत्र निकाला गया है.

बता दें कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार निगम में बनी है तब से भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली के महापौर पर हमलावर है. दो दिन पहले ही सदन की बैठक में काफी हंगामा देखने को मिला था. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनको निगम चलाना नहीं आता है. सदन की गरिमा का यह लोग मजाक बना रहे हैं. इतना ही नहीं स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर भी भाजपा लगातार दिल्ली के महापौर पर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MCD अधिकारियों के साथ मेयर शैली ओबेरॉय ने की बैठक, कहा- दिल्ली में विकसित होंगे 150 पार्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.