नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार में शराब घोटाला सुर्खियों में है. मंगलवार को जिस समय पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भोपाल में चुनावी बिगुल बजाने में जुटे थे. ठीक उसी समय दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा रही थी और उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी. दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल पर पूरे विपक्ष के साथ मिलकर ‘बेचारा पॉलिटिक्स’ खेलने का आरोप लगाया है.
केजरीवाल शराब घोटाले का मास्टरमाइंड: भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल इस शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं और वो जांच से बच नहीं सकते. उन्होंने कहा कि हम (दिल्ली भाजपा) गत तीन माह से केजरीवाल सरकार से शराब नीति पर कुछ सवाल पूछ रहे हैं और वह जवाब ना देकर सवालों को टाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केजरीवाल सरकार से ईडी की रिपोर्ट पर आधारित चार नए सवाल पूछती है और जांच एजेंसियां मांग करती है कि केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की भूमिका की भी जांच हो.
भाजपा ने केजरीवाल सरकार से पूछे कई सवाल: वीरेन्द्र सचदेवा ने ईडी के चार्जसीट के आधार पर केजरीवाल सरकार से चार सवाल पूछे और कहा कि केजरीवाल होलसेल बिजनेस प्राइवेट हाथों में क्यों दिया? जबकि शराब नीति की कमेटी की ओर से प्रस्ताव रखा गया था कि सरकार होलसेल बिजनेस को अपने हाथों में रखे ? जब एक्सपोर्ट कमेटी की ओर से प्रस्ताव में कमीशन 5 फीसदी थी तो केजरीवाल ने बिना अप्रूवल के ही इसको 12 फीसदी क्यों किया?
सचदेवा ने सवाल किया और कहा के. कविता जो तेलांगना के सीएम की बेटी हैं. वह कह रही है कि उनका शराब घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन वो यह नहीं बता रही हैं कि उनके विजय नय्यर, अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू और दिनेश अरोड़ा से क्या संबंध हैं.? उन्होंने आज तक इनके साथ संबंध का खंडन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि आम आदमी पार्टी द्वारा 100 करोड़ रुपये गोवा के चुनाव में पानी की तरह बहाया गया था, इसका आज तक आम आदमी पार्टी की ओर से खंडन नहीं किया गया. उन्होंने कहा केजरीवाल को बताना चाहिए कि Chariot Poduction Media Pvt Ltd. से उनके क्या संबंध हैं ?
ये भी पढ़ें: Natu Natu in Rajya Sabha : कुछ देर के लिए सही, नाटू-नाटू के बहाने राज्यसभा में थमा हंगामा
घोटाले की पटकथा केजरीवाल और संजय सिंह ने लिखी: हरीश खुराना ने कहा कि ईडी की जांच रिपोर्ट में आप सांसद संजय सिंह का भी नाम सामने आया है. दिनेश अरोड़ा ने खुद अपने बयान में कहा है कि संजय सिंह ने खुद कॉल करके कहा था कि दिल्ली में चुनाव आने वाले हैं और आम आदमी पार्टी को फंड की आवश्यकता है. इसके बाद रेस्टोरेंट की टाइमिंग 3 बजे तक बढ़ाने की बात कही गई. संजय सिंह द्वारा पैसे लेकर यह काम किया गया. उन्होंने कहा हमारी मांग है कि केजरीवाल और संजय सिंह की भूमिका की जांच एजेंसियों से होनी चाहिए.
साथ ही खुराना ने ईडी के रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने खुद लिखित रुप से मनीष सिसोदिया को शराब माफियाओं का 144 करोड़ रुपए माफ करने के लिए मना किया था. लेकिन उन्होंने पैसे लेकर 144 करोड़ रुपये माफ किए. ऐसे में सिसोदिया के ऊपर खुद उनके ही एक्साइज डिपार्टमेंट ने 144 करोड़ रुपये का सरकारी खजाने का नुकसान कराने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: DTC Bus Service: अब दिल्ली से चंडीगढ़ तक इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा दिल्ली परिवहन निगम