नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने निगम की आप सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है. कहा कि जब से निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से कर्मचारी परेशान हैं. ना तो उन्हें समय से सैलरी मिल पा रही है और ना ही कोई अन्य प्रकार के एरियर्स का भुगतान हुआ है.
आम आदमी पार्टी ने निगम कर्मचारियों से किये झूठे वादे
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों को झूठे वादे और सब्ज बाग दिखाकर सत्ता तो प्राप्त कर ली लेकिन उन वादों को पूरा करने में आम आदमी पार्टी बुरी तरह असफल रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार को छोटी दीपावली पर भी निगम कर्मचारी अब तक अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं .मात्र 6900 रुपए का भुगतान करके आम आदमी पार्टी वाह वाही लूटने में लगी हुई है .
निगम कर्मचारी काली दिवाली मनाने के लिए मजबूर
लेकिन बिना सैलरी के निगम कर्मचारी काली दिवाली मनाने के लिए मजबूर हैं. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की मेयर बस चिकनी चुपड़ी बातों से कर्मचारियों को बहकाने में लगी रहती हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि सिर्फ बातों से पेट नहीं भरता पेट भरने के लिए पैसे चाहिए होते हैं जो की सैलरी का भुगतान न होने की वजह से निगम कर्मचारियों के पास नहीं है.
1 साल में आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में एक भी सफाई कर्मचारी नियमित नहीं किया गया
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पिछले 1 साल में आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में एक भी सफाई कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है जबकि अंतिम बार सफाई कर्मचारियों को 2013-14 में भारतीय जनता पार्टी ने ही नियमित किया था. श्री राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी पहले से नियमित कर्मचारियों को दोबारा पक्का करने का ढिंढोरा पीट कर अपनी पीठ थपथपा रही है .लेकिन वास्तविकता में उन कर्मचारियों को भाजपा अपने कार्यकाल में पहले ही पक्का कर चुकी थी. श्री राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी उन नियमित कर्मचारियों के एरियर का भुगतान भी नहीं कर पाई है और उन्हें भी मात्र 6000 रुपए देकर बहला-फुसला दिया गया है.
जल्द कर्मचारियों का भुगतान नहीं हुआ तो बीजेपी करेगी धरना-प्रदर्शन
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि जिन बड़ी-बड़ी बातों और वादों को करके आम आदमी पार्टी निगम की सत्ता पर काबिज हुई थी उनका पूरा करने में वह पूरी तरह से नाकाम रही है. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कर्मचारियों के वेतन एवं एरियर्स का भुगतान नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करेगी और धरना प्रदर्शन भी करेगी. सिंह ने निगम कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है एवं उनके हितों का संरक्षण करने के लिए उनकी हर संभव मदद करेगी.