नई दिल्ली/ नोएडा: बिसरख थाना पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई है. इसी दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि यह लोग पव्वा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं ,जो आए दिन एनसीआर क्षेत्र में झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग: दरसअल बिसरख थाना पुलिस द्वारा पुस्ता रोड के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह लोग नहीं रुके और उन्होंने अपनी बाइक को उल्टी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही पुलिस ने पीछा किया, वैसे ही उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वह बाइक छोड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने भी दोनों बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश हुए घायल: बता दें कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, आरोपियों की पहचान रितिक और प्रेम के रूप में हुई है और दोनों ही गाजियाबाद निवासी हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से स्नैचिंग किए हुए 6 मोबाइल फोन, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी: एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि आज मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकों उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि यह लोग पव्वा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और इन पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. साथ ही कहा कि यह लोग दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा पर डिटेल जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे दिल्ली पुलिस: हाईकोर्ट