ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू: दिल्ली चिड़ियाघर से पक्षियों के लिए गए सैंपल

बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर से एक बार फिर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक चिड़ियाघर से सात सैंपल लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में भेजा जाएगा.

bird flu samples from delhi zoo
बर्ड फ्लू
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:34 AM IST

नई दिल्लीः बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर से एक बार फिर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक चिड़ियाघर से सात सैंपल लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में भेजा जाएगा. बता दें कि जनवरी माह के मध्य में एक मृत उल्लू की सूचना मिली थी, उसके बाद अभी तक किसी भी पक्षी के मृत पाए जाने की सूचना नहीं मिली है.

वीडियो रिपोर्ट

पक्षियों पर रखी जा रही निगरानी

वहीं उसके बाद लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पक्षियों के व्यवहार और स्वास्थ्य की निगरानी भी लगातार की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: बर्ड फ्लू के कारण बंद हुआ लाल किला, मायूस लौट रहे पर्यटक

साथ ही कहा कि परिसर में निरंतर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. दिसंबर 2016 में बर्ड फ्लू के चलते चिड़ियाघर करीब 3 माह तक बंद रहा था. वहीं फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से गत वर्ष मार्च से ही चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद है.

नई दिल्लीः बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर से एक बार फिर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक चिड़ियाघर से सात सैंपल लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में भेजा जाएगा. बता दें कि जनवरी माह के मध्य में एक मृत उल्लू की सूचना मिली थी, उसके बाद अभी तक किसी भी पक्षी के मृत पाए जाने की सूचना नहीं मिली है.

वीडियो रिपोर्ट

पक्षियों पर रखी जा रही निगरानी

वहीं उसके बाद लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पक्षियों के व्यवहार और स्वास्थ्य की निगरानी भी लगातार की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: बर्ड फ्लू के कारण बंद हुआ लाल किला, मायूस लौट रहे पर्यटक

साथ ही कहा कि परिसर में निरंतर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. दिसंबर 2016 में बर्ड फ्लू के चलते चिड़ियाघर करीब 3 माह तक बंद रहा था. वहीं फिलहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से गत वर्ष मार्च से ही चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.