नई दिल्ली: दिल्ली में G20 समिट की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस दौरान सड़क साफ सुथरा रहे इसको लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन सरिता विहार फ्लाईओवर से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. सड़कों पर होने वाले गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा है. जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है और वे बदहाल होती जा रही है. इन रास्तों से गुजरने वाले राहगीर परेशान हैं.
स्थानिय लोगों और राहगिरों का कहना है कि सरिता विहार फ्लाईओवर से टर्न लेकर नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क लंबे समय से टूटी है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा तो है ही वाहनों को भी नुकसान हो रहा है. सुबह शाम जाम लगने ले लोगों को दिक्कतें हो रही है. वहीं डीटीसी बस चालकों का कहना है की उन्हे इन रास्तों से बस निकालने में काफी परेशानी होती है. कई बार बसें बंद भी हो जाती हैं. मानसून के समय बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है. जो बड़े हादसे को न्योता दे रहा है
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार मेट्रो स्टेशन की मेन सड़क की हालत बारिश के बाद बद से बदतर हो गई है. यह सड़क पहले से बदहाल थी, अब इस पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क दिल्ली और यूपी की सीमा को जोड़ती है. इस सड़क से होकर वाहन बागपत, बड़ौत, सहारनपुर, मेरठ आदि रास्ते को जाते हैं. यह रास्ता रात-दिन चलता है लेकिन स्थानीय नेताओं व प्रशासन का इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं है. लोगों के लिए इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है
यह भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: NDMC की आरएमएल हॉस्पिटल के बाहर लगी वॉटर वेंडिंग मशीन महीनों से खराब, लोग परेशान