नई दिल्ली: बीएचयू से आई छात्राओं ने कृषि कार्य के लिए सहायक एक ऐप बनाया है. इस ऐप के जरिए एक क्लिक पर कृषि भूमि पर क्या आवश्यकता है. उसकी जानकारी ली जा सकती है. जैसे कि किसी खेत को कितने पानी की जरूरत है. कितनी खाद की जरूरत है. तमाम आवश्यकताओं की जानकारी ये ऐप दे सकता है.
आविष्कारों की लगी प्रदर्शनी
आपको बता दें दिल्ली आईआईटी में डीआईसी एग्जीबिशन में देश के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्र और फैकल्टी के अविष्कार किए गए प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी. उसी में बीएचयू से आई छात्राओं ने अपने इस ऐप को भी प्रदर्शित किया था.
कृषि के लिए कारगर होगा ये ऐप
इस ऐप को बनाने वाली छात्राओं का कहना है कि ये ऐप कृषि कार्य के लिए काफी सहायक हो सकता है. छात्राओं का कहना है कि आने वाले समय में ये पूरे देश और ग्लोबल स्तर पर बनाया जा सकता है. ये कृषि के लिए बहुत अच्छा हो सकता है, क्योंकि देश में पानी की बहुत कमी है. इसलिए कृषि के लिए ये कारगर हो सकता है.
डीआईसी भारत सरकार का एक प्रोग्राम है. जिसके तहत फंड दिया जाता है और उस फंड के जरिए छात्र अविष्कार करते हैं.