नई दिल्ली/गाजियाबाद : राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठा प्रचार करने में माहिर है. उसको आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली आरएलडी नई जमीन तैयार करने के लिए यूपी में अभी से ताकत झोंक रही है. आगामी समय में नगर पालिका चुनाव भी होने हैं, जिसके चलते गांव-गांव में आरएलडी अपनी नई उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी है. इसी कड़ी में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन और सभाएं कर रहे हैं. आज उनकी सभा गाजियाबाद के लोनी में थी. इसमें बीजेपी के बागी नेता और नगरपालिका चेयर पर्सन रंजीता धामा और उनके पति भी मौजूद थे, जिन्होंने हाल ही में आरएलडी ज्वाइन किया है. कुछ समय पहले रंजीता धमा के पति मनोज धामा जेल चले गए थे जिसके बाद रंजीता धामा ने बीजेपी का दामन छोड़कर आरएलडी से नाता जोड़ लिया था.
ये भी पढ़ें: MCD Elections: 10 नवंबर के बाद 'आप' जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
जयंत चौधरी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार तो भाजपा वाले आपके बीच में आएं तो आपको कहना है, कि भाजपा वाले आप हारे नहीं हो, बल्कि विपक्ष जीत गया है. जिस तरह से भाजपा वाले कहते हैं कि जैसे रुपया नहीं गिर रहा बल्कि डॉलर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में 100 स्मार्ट सिटी बनवाऊंगा. 7 साल हो गए लेकिन कोई स्मार्ट सिटी नहीं दिखाई दे रही है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन सब भूल चुके हैं. महंगाई के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब उनसे सवाल पूछा जाता है कि महंगाई हो रखी है, तो वह जवाब नहीं देते. नौकरियों को लेकर जब सवाल पूछा जाता है सरकार से तो जवाब मिलता है ' अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो अस्सी नब्बे पूरे सौ'.
जयंत चौधरी ने यूपी रोडवेज की बसों को लेकर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसें चलने लायक नहीं बची हैं. उन्होंने कहा कि लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड अभी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा गाजियाबाद के सांसद ने वीके सिंह जिन्हें सबसे बड़ा मेंडेट मिला था. जनता ने उन पर काफी विश्वास जनता ने किया था. लेकिन दिल्ली सहारनपुर रोड का विकास नहीं हो पाया. कहा, यहां पर लड़कियों का कोई डिग्री कॉलेज भी नहीं होगा मुझे यकीन है. अस्पताल की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है.
क्रिकेट मैच को लेकर भी उन्होंने कहा कि आज भारत का मैच चल रहा है. लेकिन मुझे खुशी है कि यहां पर अच्छी खासी संख्या में युवा पहुंचे हैं. मैं यहां लोनी के विकास की बात करने में भी आया हूं. उन्होंने कहा कि यही मेरी पिच है. इस दौरान आरएलडी के तमाम पदाधिकारी के साथ ही बीजेपी की पूर्व नेता और नगरपालिका चेयर पर्सन रंजीता धामा और उनके पति भी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप