ETV Bharat / state

14 फरवरी से भारत रंग महोत्सव का होगा आगाज, जानें सबकुछ - delhi latest news

दिल्ली में 14 फरवरी से भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव में 80 से ज्यादा नाटकों का मंचन किया जाएगा. यह जानकारी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़ ने दी.

bharat rang mahotsav will start from february 14
bharat rang mahotsav will start from february 14
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 2:54 PM IST

प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़, निदेशक, एनएसडी

नई दिल्ली: राजधानी के थिएटर प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रंगमंच का महाकुंभ यानि भारत रंग महोत्सव का आगाज 14 फरवरी से होने वाला है. इस महोत्सव में 14 फरवरी से 23 फरवरी तक विभिन्न नाटकों का मंचन किया जाएगा. इसके अलावा इस महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली के अलावा 10 शहरों के भी किया जाएगा.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के निदेशक प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 14 से 26 फरवरी तक दिल्ली, नासिक, जयपुर, राजमुंदरी, भोपाल, जम्मू, श्रीनगर, गुवाहाटी, रांची और केवड़िया में भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 22 वें भारत रंग महोत्सव में 80 से ज्यादा नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें लोक प्रदर्शन, पुस्तक विमोचन, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, लिविंग लेजेंड, मास्टर क्लासेस, मीट द डायरेक्टर एवं अन्य इवेंट्स भी होंगे. इसमें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पर लिखी गई किताब और एनएसडी के पूर्व छात्र और दिवंगत अभिनेता इरफान खान की किताब को भी लॉन्च किया जाएगा. 19 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इरफान खान के परिवार के लोग भी शामिल होंगे. इसके अलावा बच्चों से संबंधित किताब को भी लॉन्च किया जाएगा.

गौरतलब है कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने जुलाई, 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव की 'आजादी शृंखला' के अंतर्गत भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मां भारती के वीर शहीद सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई थी. वहीं करगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसडी रिपर्टरी कंपनी ने 25 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल में 'करगिल: एक शौर्य गाथा' का प्रदर्शन किया था.

महोत्सव के पीछे यह है मकसद: एनएसडी के निदेशक प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़ ने आगे बताया कि सन् 1999 से एनएसडी, भारत रंग महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसका उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक संपदा और रंगमंच के माध्यम से वैश्विक पटल पर देश को समृद्ध बनाना है. साथ ही अन्य देशों के साथ रंगमंच के माध्यम से परस्पर अंतर्राष्ट्रीय संबंध और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साझा करना है. 22 वां भारत रंग महोत्सव भारतीय रंगमंच परंपराओं की स्वर्णिम झलक है. इसमें सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि देश के जाने माने रंग निर्देशक भी शामिल होंगे. इस महोत्सव में नाटकों और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का भव्य आयोजन होगा, जिसमें वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रंगमंच के मानवीय व रणनीतिक महत्व के कई विषयगत पैनल चर्चाएं होंगी.

उन्होंने कहा कि भारत रंग महोत्सव 2023 के लिए हमने अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टियों सहित 960 पंजीकरण में से चयन करते हुए शीर्ष नाटकों की एक सूची तैयार की है. कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हमें विदेशी प्रतिभागियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते उनके लिए आमंत्रण प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था. हमने क्षेत्रीय भाषाओं में भी नाटकों की प्रस्तुतियों को सूचीबद्ध किया है. एनएसडी दिल्ली, इस महोत्सव में 10 पारंपरिक प्रदर्शनियों की भी मेजबानी करने जा रहा है. यह प्रतिष्ठित संस्थान महोत्सव के माध्यम से ऊर्जावान युवा लोक प्रतिभाओं को संबल देने के लिए प्रतिबद्ध है.

इतनी होगी टिकट की कीमत : दिल्ली में 14 फरवरी से नाटकों का मंचन किया जाएगा. इन नाटकों को देखने के लिए दर्शक ऑनलाइन मोड में टिकट खरीद सकते हैं .उन्होंने कहा दर्शक कि, एनएसडी की वेबसाइट और बुक माई शो की वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में नाटकों के मंचन में दर्शकों की एंट्री फ्री रहेगी. दिल्ली में इसे देखने के लिए टिकट का कीमत 50, 100 और 200 रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें-DU में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हुए हंगामे के बाद VC ने गठित की समिति

इन नाटकों का होगा मंचन: 14 फरवरी को दिल्ली में जगन्नाथ नाटक का मंचन किया जाएगा. इस नाटक का मंचन बंगाली भाषा में होगा और इसकी अवधि 2 घंटे 20 मिनट रहेगी. इसके बाद 15 फरवरी को नीलकंठ निराला नाटक, 16 फरवरी को मेदेया, 17 फरवरी को जब वी सिप्रेटेड, 18 फरवरी को शकुंतला, 19 फरवरी को इंदर सभा, 20 फरवरी को राज, 21 फरवरी को इसी दिन इसी वक्त, 22 फरवरी को जीना इसी का नाम है और 23 फरवरी को वेलकम जिंदगी नाटक का मंचन होगा.

यह भी पढ़ें-नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस में डीयू ने पाया तीसरा स्थान

प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़, निदेशक, एनएसडी

नई दिल्ली: राजधानी के थिएटर प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रंगमंच का महाकुंभ यानि भारत रंग महोत्सव का आगाज 14 फरवरी से होने वाला है. इस महोत्सव में 14 फरवरी से 23 फरवरी तक विभिन्न नाटकों का मंचन किया जाएगा. इसके अलावा इस महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली के अलावा 10 शहरों के भी किया जाएगा.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के निदेशक प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 14 से 26 फरवरी तक दिल्ली, नासिक, जयपुर, राजमुंदरी, भोपाल, जम्मू, श्रीनगर, गुवाहाटी, रांची और केवड़िया में भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 22 वें भारत रंग महोत्सव में 80 से ज्यादा नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें लोक प्रदर्शन, पुस्तक विमोचन, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, लिविंग लेजेंड, मास्टर क्लासेस, मीट द डायरेक्टर एवं अन्य इवेंट्स भी होंगे. इसमें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पर लिखी गई किताब और एनएसडी के पूर्व छात्र और दिवंगत अभिनेता इरफान खान की किताब को भी लॉन्च किया जाएगा. 19 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इरफान खान के परिवार के लोग भी शामिल होंगे. इसके अलावा बच्चों से संबंधित किताब को भी लॉन्च किया जाएगा.

गौरतलब है कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने जुलाई, 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव की 'आजादी शृंखला' के अंतर्गत भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मां भारती के वीर शहीद सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई थी. वहीं करगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसडी रिपर्टरी कंपनी ने 25 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल में 'करगिल: एक शौर्य गाथा' का प्रदर्शन किया था.

महोत्सव के पीछे यह है मकसद: एनएसडी के निदेशक प्रो. डॉ. रमेश चंद्र गौड़ ने आगे बताया कि सन् 1999 से एनएसडी, भारत रंग महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसका उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक संपदा और रंगमंच के माध्यम से वैश्विक पटल पर देश को समृद्ध बनाना है. साथ ही अन्य देशों के साथ रंगमंच के माध्यम से परस्पर अंतर्राष्ट्रीय संबंध और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साझा करना है. 22 वां भारत रंग महोत्सव भारतीय रंगमंच परंपराओं की स्वर्णिम झलक है. इसमें सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि देश के जाने माने रंग निर्देशक भी शामिल होंगे. इस महोत्सव में नाटकों और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का भव्य आयोजन होगा, जिसमें वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रंगमंच के मानवीय व रणनीतिक महत्व के कई विषयगत पैनल चर्चाएं होंगी.

उन्होंने कहा कि भारत रंग महोत्सव 2023 के लिए हमने अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टियों सहित 960 पंजीकरण में से चयन करते हुए शीर्ष नाटकों की एक सूची तैयार की है. कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हमें विदेशी प्रतिभागियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते उनके लिए आमंत्रण प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था. हमने क्षेत्रीय भाषाओं में भी नाटकों की प्रस्तुतियों को सूचीबद्ध किया है. एनएसडी दिल्ली, इस महोत्सव में 10 पारंपरिक प्रदर्शनियों की भी मेजबानी करने जा रहा है. यह प्रतिष्ठित संस्थान महोत्सव के माध्यम से ऊर्जावान युवा लोक प्रतिभाओं को संबल देने के लिए प्रतिबद्ध है.

इतनी होगी टिकट की कीमत : दिल्ली में 14 फरवरी से नाटकों का मंचन किया जाएगा. इन नाटकों को देखने के लिए दर्शक ऑनलाइन मोड में टिकट खरीद सकते हैं .उन्होंने कहा दर्शक कि, एनएसडी की वेबसाइट और बुक माई शो की वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में नाटकों के मंचन में दर्शकों की एंट्री फ्री रहेगी. दिल्ली में इसे देखने के लिए टिकट का कीमत 50, 100 और 200 रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें-DU में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हुए हंगामे के बाद VC ने गठित की समिति

इन नाटकों का होगा मंचन: 14 फरवरी को दिल्ली में जगन्नाथ नाटक का मंचन किया जाएगा. इस नाटक का मंचन बंगाली भाषा में होगा और इसकी अवधि 2 घंटे 20 मिनट रहेगी. इसके बाद 15 फरवरी को नीलकंठ निराला नाटक, 16 फरवरी को मेदेया, 17 फरवरी को जब वी सिप्रेटेड, 18 फरवरी को शकुंतला, 19 फरवरी को इंदर सभा, 20 फरवरी को राज, 21 फरवरी को इसी दिन इसी वक्त, 22 फरवरी को जीना इसी का नाम है और 23 फरवरी को वेलकम जिंदगी नाटक का मंचन होगा.

यह भी पढ़ें-नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस में डीयू ने पाया तीसरा स्थान

Last Updated : Feb 6, 2023, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.