ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी, अस्पतालों में खाली है आधे से ज्यादा बेड्स - दिल्ली अस्पताल कोविड बेड्स

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमता दिख रहा है. वहीं रहत की बात यह है कि अब दिल्ली के विभिन्न स्पतालों में आधे से ज्यादा बेड खाली हैं और कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.

beds and icu availability in delhi corona hospital
बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:45 PM IST

Updated : May 19, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के हिसाब से बुधवार को दिल्ली के कोरोना अस्पताल मे आधे से ज्यादा बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी कोरोना अस्पताल में कुल 27726 बेड मौजूद है, जिनमे से 13882 बेड खाली है. वहीं 13844 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी

1278 वेंटिलेटर/आईसीयू बेड खाली

दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6750 बेड है, जिनमें से 5472 बेड पर मरीज भर्ती हैं, तो वहीं 1278 आईसीयू /वेंटीलेटर बेड खाली है. मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1198 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है, तो वहीं जीटीबी हॉस्पिटल में 761 सामान्य और ऑक्सीजन बेड मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की स्थिति में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के बेड भी बढ़ाए गए हैं. दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के 412 बेड खाली है. राजीव गांधी सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में 133, लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में 188, एम्स में 4 और एम्स ट्रामा सेंटर में 2 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है.

वहीं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 30, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 33, सफदरजंग हॉस्पिटल में 5, डिवाइन हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीटूट में 12, विमहन्स हॉस्पिटल में 57, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 20, शांति मुकुंद हॉस्पिटल में 4, मेट्रो हॉस्पिटल में 2, बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल में 6, खन्ना हॉस्पिटल में 3, पंचशील हॉस्पिटल में 2, राम सिंह हॉस्पिटल में 5, सिंघल हॉस्पिटल में 3, कुकरेजा हॉस्पिटल में 2 और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आईसीयू/वेंटिलेटर के 3 बेड खाली है.

इन अस्पतालों में उपलब्ध है बेड

अस्पताल कुल बेड्स आईसीयू ऑक्सीजन बेड्स
एलनेजेपी 1750 266 1198
जीटीबी 1250 418 761
बेस हॉस्पिटल 500 3 191
डीडीयू 500 32 163
डीआरडीओ 500 32 269
राजीव गांधी 475 133 283
सफदरजंग 421 10 235
एम्स झज्जर 400 0 150
अंबेडक नगर 400 0 315
बुराड़ी हॉस्पिटल 400 0 274
लेडी हार्डिंग 3700 137
आरएमएल323 0 101
एम्स 302 6 135
बाड़ा हिंदूराव 250 0 85
नॉर्थ रेलवे 180 8 88

कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध हैं इतने बेड्स

नाम कुल बेड्स उपलब्ध बेड्स
सरदार पटेल 525 314
यमुना काम्प्लेक्स 800 745
संत निरंकारी 1044 920
अक्षरधाम 460 405
बालक राम 100 100
राधा स्वामी 100 97
रकाबगंज 250 175



2 मई को दिल्ली के अस्पतालों की यह थी स्थिति

अस्पतालों में कुल कोविड बेड21483
कोविड बेड पर भर्ती मरीज 20136
खाली कोविड बेड 1347
उपलब्ध आईसीयू बेड 5154
भरे आईसीयू बेड 5134
खाली आईसीयू बेड 20
सक्रिय मरीज 92290
होम आइसोलेशन 50747

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के हिसाब से बुधवार को दिल्ली के कोरोना अस्पताल मे आधे से ज्यादा बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी कोरोना अस्पताल में कुल 27726 बेड मौजूद है, जिनमे से 13882 बेड खाली है. वहीं 13844 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी

1278 वेंटिलेटर/आईसीयू बेड खाली

दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6750 बेड है, जिनमें से 5472 बेड पर मरीज भर्ती हैं, तो वहीं 1278 आईसीयू /वेंटीलेटर बेड खाली है. मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1198 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है, तो वहीं जीटीबी हॉस्पिटल में 761 सामान्य और ऑक्सीजन बेड मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की स्थिति में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के बेड भी बढ़ाए गए हैं. दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के 412 बेड खाली है. राजीव गांधी सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में 133, लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में 188, एम्स में 4 और एम्स ट्रामा सेंटर में 2 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है.

वहीं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 30, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 33, सफदरजंग हॉस्पिटल में 5, डिवाइन हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीटूट में 12, विमहन्स हॉस्पिटल में 57, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 20, शांति मुकुंद हॉस्पिटल में 4, मेट्रो हॉस्पिटल में 2, बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल में 6, खन्ना हॉस्पिटल में 3, पंचशील हॉस्पिटल में 2, राम सिंह हॉस्पिटल में 5, सिंघल हॉस्पिटल में 3, कुकरेजा हॉस्पिटल में 2 और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आईसीयू/वेंटिलेटर के 3 बेड खाली है.

इन अस्पतालों में उपलब्ध है बेड

अस्पताल कुल बेड्स आईसीयू ऑक्सीजन बेड्स
एलनेजेपी 1750 266 1198
जीटीबी 1250 418 761
बेस हॉस्पिटल 500 3 191
डीडीयू 500 32 163
डीआरडीओ 500 32 269
राजीव गांधी 475 133 283
सफदरजंग 421 10 235
एम्स झज्जर 400 0 150
अंबेडक नगर 400 0 315
बुराड़ी हॉस्पिटल 400 0 274
लेडी हार्डिंग 3700 137
आरएमएल323 0 101
एम्स 302 6 135
बाड़ा हिंदूराव 250 0 85
नॉर्थ रेलवे 180 8 88

कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध हैं इतने बेड्स

नाम कुल बेड्स उपलब्ध बेड्स
सरदार पटेल 525 314
यमुना काम्प्लेक्स 800 745
संत निरंकारी 1044 920
अक्षरधाम 460 405
बालक राम 100 100
राधा स्वामी 100 97
रकाबगंज 250 175



2 मई को दिल्ली के अस्पतालों की यह थी स्थिति

अस्पतालों में कुल कोविड बेड21483
कोविड बेड पर भर्ती मरीज 20136
खाली कोविड बेड 1347
उपलब्ध आईसीयू बेड 5154
भरे आईसीयू बेड 5134
खाली आईसीयू बेड 20
सक्रिय मरीज 92290
होम आइसोलेशन 50747
Last Updated : May 19, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.