ETV Bharat / state

BBC Documentary Controversy: जेएनयू में बजाया हनुमान चालीसा, लोगों ने कहा- अब नहीं काटी लाइट! - दिल्ली की ताजा खबरें

जेएनयू में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बसंत पंचमी के मौके पर कैंपस में हनुमान चालीसा बजाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस पर कुछ यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए प्रतिक्रियाएं दीं.

BBC Documentary Controversy
BBC Documentary Controversy
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 3:05 PM IST

जेएनयू में बजी हनुमान चालिसा

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सरस्वती पूजा के मौके पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा की धून बजाई गई. इससे पहले छात्रों ने साबरमती हॉल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर भव्य पंडाल भी लगवाया. इस दौरान हनुमान चालीसा के साथ अन्य देवी गीतों के साथ छात्रों ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई. इस पूरे आयोजन की जेएनयू प्रशासन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक 30 सेकेंड की एक वीडियो भी जारी की.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी, जिसमें कई यूजर ने नाराजगी जताई. इसमें से एक यूजर ने लिखा कि, 'जेएनयू में सरस्वती पूजा मनाई जा रही है, लेकिन जब पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की बात हुई तो बिजली काट दी गई थी. क्या यह सही था.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, 'आप बिजली काट देते हैं, इंटरनेट बंद कर देते हैं और एबीवीपी के गुंडे छात्रों पर हमला कर देते हैं. जेएनयू साबरमती हमले में शामिल एबीवीपी के गुंडों की गिरफ्तारी न होने का मुद्दा क्यों नहीं उठाते.'

यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: जेएनयू, जामिया, डीयू के बाद अंबेडकर यूनिवर्सिटी में BBC की मोदी डॉक्यूमेंट्री की होगी स्क्रीनिंग

कहा जा रहा है कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की बिना अनुमति स्क्रीनिंग किए जाने और दो छात्रों के गुटों में हुई झड़प के मामले में सीसीटीवी फुटेड खंगाले जा रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग में शामिल छात्रों पर जेएनयू प्रशासन अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. जेएनयू के चीफ प्राक्टर प्रो. रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशासन इसकी अभी प्राथमिक जांच कर रहा है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन ने पहले ही छात्रों को एक एडवाइजरी जारी कर कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कहा था, जिसके बावजूद इसकी स्क्रीनिंग करने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए प्रशासन ने कटवाई लाइट, पथराव

जेएनयू में बजी हनुमान चालिसा

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सरस्वती पूजा के मौके पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा की धून बजाई गई. इससे पहले छात्रों ने साबरमती हॉल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर भव्य पंडाल भी लगवाया. इस दौरान हनुमान चालीसा के साथ अन्य देवी गीतों के साथ छात्रों ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई. इस पूरे आयोजन की जेएनयू प्रशासन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक 30 सेकेंड की एक वीडियो भी जारी की.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी, जिसमें कई यूजर ने नाराजगी जताई. इसमें से एक यूजर ने लिखा कि, 'जेएनयू में सरस्वती पूजा मनाई जा रही है, लेकिन जब पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की बात हुई तो बिजली काट दी गई थी. क्या यह सही था.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, 'आप बिजली काट देते हैं, इंटरनेट बंद कर देते हैं और एबीवीपी के गुंडे छात्रों पर हमला कर देते हैं. जेएनयू साबरमती हमले में शामिल एबीवीपी के गुंडों की गिरफ्तारी न होने का मुद्दा क्यों नहीं उठाते.'

यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: जेएनयू, जामिया, डीयू के बाद अंबेडकर यूनिवर्सिटी में BBC की मोदी डॉक्यूमेंट्री की होगी स्क्रीनिंग

कहा जा रहा है कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की बिना अनुमति स्क्रीनिंग किए जाने और दो छात्रों के गुटों में हुई झड़प के मामले में सीसीटीवी फुटेड खंगाले जा रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग में शामिल छात्रों पर जेएनयू प्रशासन अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. जेएनयू के चीफ प्राक्टर प्रो. रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशासन इसकी अभी प्राथमिक जांच कर रहा है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन ने पहले ही छात्रों को एक एडवाइजरी जारी कर कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कहा था, जिसके बावजूद इसकी स्क्रीनिंग करने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए प्रशासन ने कटवाई लाइट, पथराव

Last Updated : Jan 27, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.