ETV Bharat / state

मोदी और एलजी ने IP University को बनाने में नहीं दिया कोई योगदान: आतिशी - delhi ncr news

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन किया. उद्घाटन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई थी. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने जमकर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:30 PM IST

आईपी यूनिवर्सिटी उद्घाटन आतिशी ने एलजी पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन था. इस कार्यक्रम में एलजी अपने साथ भाजपा के गुंडे लेकर आए थे. उन लोगों ने कार्यक्रम में किस तरह का बर्ताव किया यह सिर्फ दिल्ली वालों ने नहीं बल्कि पूरे देश ने देखा. मैं आज एलजी विनय कुमार सक्सेना से पूछना चाहती हूं कि आप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज का क्रेडिट लेने के पीछे क्यों पड़े हैं.

एलजी बताए पीएम मोदी ने इस कॉलेज को बनाने में क्या योगदान दिया?: आतिशी ने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी के कंट्रक्शन से लेकर प्लानिंग दिल्ली सरकार ने की उसका उद्घाटन करने एलजी क्यों पहुंच गए? एलजी ने यूनिवर्सिटी और शिक्षा विभाग पर दबाव बनाया कि अगर तुमने मुझसे उद्घाटन नहीं करवाया तो मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. आतिशी ने कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली में आए हुए 8 से 10 महीने हुए हैं और दिल्ली में 8 साल से केजरीवाल काम कर रहे हैं. एलजी यह बताए कि वह बार-बार हमारे कामों में अपना क्रेडिट लेने और फोटो क्लिक करवाने के लिए क्यों आ जाते हैं. एलजी बताए कि पीएम मोदी ने इस यूनिवर्सिटी को बनाने में क्या योगदान दिया?

इसे भी पढ़ें: IP University: विवादों के बीच LG वीके सक्सेना और CM केजरीवाल ने किया पूर्वी कैंपस का उद्घाटन

केजरीवाल के काम पर मोदी को क्रेडिट लेना पड़ता है: आतिशी ने कहा कि काम तो सिर्फ केजरीवाल करते हैं. मोदी जी ने अपने कार्यकाल में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं बनाई. इसलिए तो उन्हें दिल्ली सरकार के स्टेट यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के उद्घाटन समारोह में मोदी की फोटो लगवाने के लिए एलजी दबाव बनाते हैं. आतिशी ने कहा कि देश संविधान से चलता है आपको जो संविधान के अनुसार, दिल्ली में जिम्मेदारी दी गई है आप इस पर एक मिनट भी समय नहीं बिताते हैं. कूद-कूद कर दिल्ली सरकार के कामकाज का क्रेडिट लेने के लिए आ जाते हैं.

सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी पर साधा निशाना: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के उद्घाटन पर सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है. जब स्टेट की यूनिवर्सिटी राज्य सरकार ने बनवाई हो और उपराज्यपाल उद्घाटन करने आ जाएं. ज़बरदस्ती किसी काम का उद्घाटन कर आएं तो क्या आपको सम्मान मिलेगा? कोई चलता फिरता आदमी थोड़ी आकर फीता काट जाएगा. सौरभ ने कहा कि एलजी को दिखाना होगा कि उनका योगदान क्या है. एलजी मोदी की तस्वीर जबरदस्ती लगाकर अपने पद को और पीएम के पद को अपमानित किया.

इसे भी पढ़ें: GGSIPU Inauguration: कैंपस के उद्घाटन पर LG और सरकार आमने-सामने, जानें पूरा मामला

आईपी यूनिवर्सिटी उद्घाटन आतिशी ने एलजी पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन था. इस कार्यक्रम में एलजी अपने साथ भाजपा के गुंडे लेकर आए थे. उन लोगों ने कार्यक्रम में किस तरह का बर्ताव किया यह सिर्फ दिल्ली वालों ने नहीं बल्कि पूरे देश ने देखा. मैं आज एलजी विनय कुमार सक्सेना से पूछना चाहती हूं कि आप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज का क्रेडिट लेने के पीछे क्यों पड़े हैं.

एलजी बताए पीएम मोदी ने इस कॉलेज को बनाने में क्या योगदान दिया?: आतिशी ने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी के कंट्रक्शन से लेकर प्लानिंग दिल्ली सरकार ने की उसका उद्घाटन करने एलजी क्यों पहुंच गए? एलजी ने यूनिवर्सिटी और शिक्षा विभाग पर दबाव बनाया कि अगर तुमने मुझसे उद्घाटन नहीं करवाया तो मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. आतिशी ने कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली में आए हुए 8 से 10 महीने हुए हैं और दिल्ली में 8 साल से केजरीवाल काम कर रहे हैं. एलजी यह बताए कि वह बार-बार हमारे कामों में अपना क्रेडिट लेने और फोटो क्लिक करवाने के लिए क्यों आ जाते हैं. एलजी बताए कि पीएम मोदी ने इस यूनिवर्सिटी को बनाने में क्या योगदान दिया?

इसे भी पढ़ें: IP University: विवादों के बीच LG वीके सक्सेना और CM केजरीवाल ने किया पूर्वी कैंपस का उद्घाटन

केजरीवाल के काम पर मोदी को क्रेडिट लेना पड़ता है: आतिशी ने कहा कि काम तो सिर्फ केजरीवाल करते हैं. मोदी जी ने अपने कार्यकाल में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं बनाई. इसलिए तो उन्हें दिल्ली सरकार के स्टेट यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के उद्घाटन समारोह में मोदी की फोटो लगवाने के लिए एलजी दबाव बनाते हैं. आतिशी ने कहा कि देश संविधान से चलता है आपको जो संविधान के अनुसार, दिल्ली में जिम्मेदारी दी गई है आप इस पर एक मिनट भी समय नहीं बिताते हैं. कूद-कूद कर दिल्ली सरकार के कामकाज का क्रेडिट लेने के लिए आ जाते हैं.

सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी पर साधा निशाना: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के उद्घाटन पर सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है. जब स्टेट की यूनिवर्सिटी राज्य सरकार ने बनवाई हो और उपराज्यपाल उद्घाटन करने आ जाएं. ज़बरदस्ती किसी काम का उद्घाटन कर आएं तो क्या आपको सम्मान मिलेगा? कोई चलता फिरता आदमी थोड़ी आकर फीता काट जाएगा. सौरभ ने कहा कि एलजी को दिखाना होगा कि उनका योगदान क्या है. एलजी मोदी की तस्वीर जबरदस्ती लगाकर अपने पद को और पीएम के पद को अपमानित किया.

इसे भी पढ़ें: GGSIPU Inauguration: कैंपस के उद्घाटन पर LG और सरकार आमने-सामने, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.