नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में इन दिनों भयंकर वायु प्रदूषण छाया हुआ है. प्रदूषण के चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाके ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है. वहीं, वायु प्रदूषण की स्थिति को बेहतर करने के लिए लाजपत नगर में लगाया गया स्मॉग टावर धूल फांक रहा है. बता दें कि लाजपत नगर इलाके में साल 2020 में स्मॉग टावर लगाया गया था. जिसका उद्घाटन सांसद गौतम गंभीर ने किया था. लेकिन कुछ दिनों तक चलने के बाद यह बीते करीब 1 सालों से बंद पड़ा हुआ है.
- Pollution in Delhi: विश्व में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित रही दिल्ली, टॉप छह में भारत के तीन शहर
गौरतलब है कि, उद्घाटन करते वक्त सांसद गौतम गंभीर ने कहा था कि, "मैं बातें करने नहीं, बल्कि जीवन को बदलने में विश्वास रखता हूं. वायु प्रदूषण समाप्त करना मेरी पहली प्राथमिकता है." लेकिन पिछले एक साल से बंद पड़ी ये स्मॉग टावर अलग ही कहानी बयां कर रही है.
लाजपत नगर मार्केट में काम करने वाले राम सिंह ने बताया कि यहां पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के द्वारा स्मॉग टावर लगाया गया था. उसके बाद यहां की हवा काफी साफ हुई थी. लेकिन यह टावर बीते 1 साल से बंद पड़ा हुआ है. क्योंकि इसका बिजली का मीटर बिजली वाले निकाल कर लेगए. तब से यह बंद पड़ा हुआ है. वहीं, लाजपत नगर में रहने वाले सफीक का कहना है कि यह स्मोग टावर लगा था कुछ दिन चला और उसके बाद खराब हो गया तब से खराब पड़ा हुआ है.