नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाना चाहा. साथ ही भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया लेकिन हमारी सेना ने पाक की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया.
इस दरम्यान 'एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा है. वहीं दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया, और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है. इस बीच पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है.
I pray for the safety of Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Whole country is proud of this brave son and everyone is hoping for his safe return. We all stand united to keep our country safe and strong
">I pray for the safety of Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2019
Whole country is proud of this brave son and everyone is hoping for his safe return. We all stand united to keep our country safe and strongI pray for the safety of Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2019
Whole country is proud of this brave son and everyone is hoping for his safe return. We all stand united to keep our country safe and strong
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर गर्व है और हर कोई उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है. हम सभी अपने देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट हैं.