नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अमित शाह पर यह आरोप लगाया कि अमित शाह द्वारा दिल्ली के 16 लाख स्कूली बच्चों का अपमान किया गया है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की स्कूली शिक्षा के बारे में दुष्प्रचार किया है.
16 लाख स्कूली बच्चों का हुआ अपमान
गृहमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 16 लाख बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि सरकारी स्कूल दिन-प्रतिदिन अच्छे हो रहे हैं. अमित शाह के इस बयान से 16 लाख बच्चों के पेरेंट्स का अपमान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर आपको गंदी राजनीति करनी है तो आप केजरीवाल और सिसोदिया को गाली दे दीजिए. लेकिन 16 लाख बच्चों को गाली मत दीजिए. आप टीचर और प्रिंसिपल का मजाक उड़ा रहे हैं. उसी स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों ने आईआईटी का एग्जाम क्लियर किया है. उनकी मेहनत का मजाक ना उड़ाए.
मेरे साथ करें स्कूलों का दौरा
अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने का आमंत्रण देते हुए कहा कि वो मेरे साथ चल कर किसी भी सरकारी स्कूल का निरीक्षण करें और वहां गलतियां निकालें. उन्होंने कहा कि दिनभर भारतीय जनता पार्टी के नेता नेगेटिव राजनीति करते हैं. आप हमारे सरकारी स्कूलों में चलिए. वहां के बच्चों से मिलिए. आपको कुछ पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी.
एमसीडी स्कूलों के बारे में सोचें अमित शाह
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के स्कूलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अमित शाह एमसीडी के स्कूलों को ठीक कराएं. जहां भारतीय जनता पार्टी कई सालों से शासन कर रही है. उसके बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों पर सवाल उठाए. दिल्ली सरकार के स्कूलों में बहुत सुधार हुआ है और काफी सुधार की गुंजाइश भी है. लेकिन अमित शाह के बयान से दिल्ली के स्कूली बच्चों का अपमान हुआ है और उन्हें उसके लिए माफी मांगनी चाहिए.