नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित श्री धार्मिक रामलीला के फूड कॉर्नर में लगभग 15 फूड स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें 95 फीसदी काउंटर्स में व्रत के दौरान खाए जाने वाले व्यंजन परोसे जा रहे हैं. इसमें फ्रूट सलाद, आलू टिक्की, कुल्फी आइस क्रीम, चाट आदि कई आइटम्स मौजूद हैं.
![विशाल फलाहार के काउंटर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-10-2023/del-ndl-01-fasting-food-in-ramlila-vis-dl10019_18102023005959_1810f_1697570999_469.jpg)
आपको बता दें कि नवरात्रि के त्योहार के दौरान, कई लोगों के लिए उपवास रखना आम बात है. वे अक्सर इस दौरान सात्विक भोजन का सेवन करना चुनते हैं. सात्विक भोजन को पारंपरिक आयुर्वेदिक में शुद्ध, सरल, स्थानीय और मौसमी रूप से उपलब्ध, स्वच्छ माना जाता है. नवरात्री के दौरान रामलीला देखने जा रहे व्रतियों को ये चिंता होती है कि बाहर क्या खाए. ऐसे में श्री धार्मिक रामलीला का फूड कॉर्नर आपके लिए अच्छा विकल्प है.
सात्विक तौर पर बनाया जा रहा खाना
फूड स्टॉल की देखरेख करने वाले शिवम ने बताया कि लीला के लगभग सभी फूड काउंटर्स पर व्रत में खाए जाने वाले व्यंजन मौजूद हैं. रामलीला के दौरान ये फुडीज की पसंदीदा जगह है. समस्त दिल्ली से लोग पुरानी दिल्ली के जायकों को चखने आते है. यहां पावभाजी, भल्ले पापड़ी, लोटन के छोले कुल्चे, दौलत की चाट आदि कई आइटम्स मौजूद हैं. जिसे सात्विक तौर पर बनाया जा रहा है. क्योंकि भले ही कोई उपवास कर रहा हो या नहीं, कई लोग इस दौरान सात्विक आहार का सेवन करते हैं. कई लोग प्याज, लहसुन, जड़ वाली सब्जियां, चाय, कॉफी से परहेज करते हैं.
![लोगों को भा रहा फ्रूट कुल्ले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-10-2023/del-ndl-01-fasting-food-in-ramlila-vis-dl10019_18102023005959_1810f_1697570999_1073.jpg)
500 रुपए की विशेष प्लैटर लोगों की पसंद
वहीं, व्रत के विशेष काउंटर्स की बात की जाए तो शिवम ने बताया कि 4 से 5 विशाल फलाहार के काउंटर्स लगाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा फेमस है फ्रूट कुल्ले. जिसमें आप की पसंद के मुताबिक फलों को परोसा जाता है. इस एक प्लैटर की कीमत 500 रुपए है.
यह भी पढ़ें- Ramlila in Delhi: श्रीराम ने तोड़ा धनुष, सीता ने पहनाई वरमाला, सीता स्वयंवर ने मोहा दर्शकों का मन