नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 393 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी यानी 400 के करीब है. यदि एक्यूआई 450 से ऊपर गया तो दिल्ली में ऑड-इवन लागू किया जा सकता है.
-
#WATCH | A layer of haze covers Delhi as the air quality in several areas in the city remains in the 'Severe' category.
— ANI (@ANI) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Drone visuals from the area around ISBT, shot at 7.45 am) pic.twitter.com/32xZ5hviEI
">#WATCH | A layer of haze covers Delhi as the air quality in several areas in the city remains in the 'Severe' category.
— ANI (@ANI) November 16, 2023
(Drone visuals from the area around ISBT, shot at 7.45 am) pic.twitter.com/32xZ5hviEI#WATCH | A layer of haze covers Delhi as the air quality in several areas in the city remains in the 'Severe' category.
— ANI (@ANI) November 16, 2023
(Drone visuals from the area around ISBT, shot at 7.45 am) pic.twitter.com/32xZ5hviEI
दिल्ली के 20 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें, तो गुरुवार सुबह दिल्ली के 20 इलाकों में प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली के अलीपुर का एक्यूआई 415, एनएसआईटी द्वारका का 402, आईटीओ का 419, मंदिर मार्ग का 401, आरके पुरम का 419, पंजाबी बाग का 430, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 404, नेहरू नगर का 450, द्वारका सेक्टर-8 का 419, पटपड़गंज का 416, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज का 411, सोनिया विहार का 409, जहांगीरपुरी का 411, नरेला का 424, ओखला फेज 2 का 413, वजीरपुर का 434, बवाना का 442, मुंडका का 435, आनंद विहार का 411 और न्यू मोती बाग का एक्यूआई 411 दर्ज किया गया.
ऑड इवन हो सकता है लागू: गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पूर्व में घोषणा कर चुके हैं कि दिल्ली में यदि एक्यूआई 450 से अधिक होता है तो दिल्ली सरकार ऑड इवन योजना के तहत सड़कों पर वाहनों को चलाने पर विचार करेगी. वर्तमान में स्थिति यह है कि दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. दीपावली के बाद बुधवार रात वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर लोगों ने दिल्ली एनसीआर में जमकर आतिशबाजी की. इससे भी भी प्रदूषण में वृद्धि हुई और प्रदूषण गंभीर श्रेणी के पास पहुंच गया है. यदि प्रदूषण इसी तरह बढ़ता रहा तो दिल्ली में ऑड इवन लागू हो जाएगा और आमजन के लिए समस्या बढ़ जाएगी.
एनसीआर में फरीदाबाद सबसे रहा प्रदूषित: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें, तो गुरुवार सुबह दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया. यहां का एक्यूआई 408 दर्ज किया गया. इसके बाद दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा.
यह भी पढ़ें-त्योहार को लेकर उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों व कोच लगाकर 22.5 लाख सीटों की व्यवस्था की: महाप्रबंधक