नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) से एमबीए करने का सपना बुनने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जामिया की आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाकर 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. जामिया की सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है.
उम्मीदवार प्रवेश अधिसूचना (2023-24) के संबंध में जामिया की वेबसाइट पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि 22 जुलाई को एमबीए में दाखिला के संबंध में एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद अगस्त माह के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज और फीस जमा करने की प्रक्रिया होगी. अगस्त माह के अंत तक दाखिला के संबंध में पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी.
आवेदन करने की पात्रता भी जान लीजिए: एमबीए में दाखिला के लिए पंजीकरण शुल्क 1500 रूपए है और सालाना फीस 25 हजार रूपए है. उम्मीदवार को स्नातक में 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं और मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिग्री होनी चाहिए. एससी-एसटी सहित अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी. दाखिला के लिए जामिया के एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना होगा.
2 घंटे का होगा एंट्रेस टेस्ट: 22 जुलाई को दिल्ली में ही एमबीए के लिए एंट्रेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
- प्रवेश परीक्षा की अवधि: 2 घंटे.
- प्रश्नों की संख्या: 100 (बहुविकल्पीय प्रश्न)
- अधिकतम अंक: 100 (प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक)
एमबीए प्रवेश परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम: अंग्रेजी सहित अन्य खंड से पूछे जाएंगे 100 सवाल.
ये भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia: तीन महीने में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग देगा जामिया, ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें, उसके बाद अपनी पात्रता सुनिश्चित करें. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा केवल दिल्ली में आयोजित की जाएगी. एमबीए की कुल 100 सीट हैं. अधिक जानकारी के लिए सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Asia University Rankings 2023: एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया का जलवा, मिला 128वां स्थान