ETV Bharat / state

डीयू में आवेदन की संख्या 3 लाख के पार, 31 जुलाई आखिरी तारीख - delhi university admission process

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है. स्नातक की लगभग 71 हजार सीटों के लिए अब तक तीन लाख से अधिक फॉर्म जमा हो चुके हैं, जबकि चार लाख 66 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं.

application form filling numbers crosses 3 lakh mark for du admission 2020
3 लाख के पार पहुंच गई डीयू में आवेदन की संख्या
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा कराने का एक रिकॉर्ड बन सकता है. स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन कर पंजीकरण शुल्क जमा करने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है. जबकि पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या 4 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है.

3 लाख के पार पहुंच गई डीयू में आवेदन की संख्या



छात्रों की संख्या तीन लाख के पार

बता दें कि ऐसा पहली बार है कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने की संख्या तीन लाख को पार गई है. वहीं अब तक 3,01,456 से अधिक छात्र पंजीकरण शुल्क जमा करा चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन दिल्ली के छात्रों ने किया है. जिनकी संख्या 1 लाख 30 हजार के करीब है. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के रहने वाले छात्र हैं.

स्नातक सीटों के लिए आवेदन

कुल पंजीकरण 4,66,382

श्रेणी सीटें
आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म जमा 3,0,1022
सामान्य श्रेणी 1,94,295
ओबीसी श्रेणी 56, 835
एससी श्रेणी 35, 288
एसटी श्रेणी 6,635
ईडब्लयूएस श्रेणी 7,969


हर साल से इस साल स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने की संख्या तीन लाख को पार गई है. देखिए और सालों में छात्रों की पंजीकरण की संख्या क्या रही हैं.

साल छात्रों की पंजीकरण संख्या
2019 2,58,388
2018 2,78,574
2017 2,07,751
2016 2,50,220

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा कराने का एक रिकॉर्ड बन सकता है. स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन कर पंजीकरण शुल्क जमा करने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है. जबकि पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या 4 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है.

3 लाख के पार पहुंच गई डीयू में आवेदन की संख्या



छात्रों की संख्या तीन लाख के पार

बता दें कि ऐसा पहली बार है कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने की संख्या तीन लाख को पार गई है. वहीं अब तक 3,01,456 से अधिक छात्र पंजीकरण शुल्क जमा करा चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन दिल्ली के छात्रों ने किया है. जिनकी संख्या 1 लाख 30 हजार के करीब है. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के रहने वाले छात्र हैं.

स्नातक सीटों के लिए आवेदन

कुल पंजीकरण 4,66,382

श्रेणी सीटें
आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म जमा 3,0,1022
सामान्य श्रेणी 1,94,295
ओबीसी श्रेणी 56, 835
एससी श्रेणी 35, 288
एसटी श्रेणी 6,635
ईडब्लयूएस श्रेणी 7,969


हर साल से इस साल स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करने की संख्या तीन लाख को पार गई है. देखिए और सालों में छात्रों की पंजीकरण की संख्या क्या रही हैं.

साल छात्रों की पंजीकरण संख्या
2019 2,58,388
2018 2,78,574
2017 2,07,751
2016 2,50,220
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.