ETV Bharat / state

'जल्द उप्लब्ध हो वैक्सीन, वरना युवाओं के लिए खतरनाक होगी तीसरी कोरोना लहर' - atishi pc on covid vaccination of delhi

दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन लगभग खत्म हो गई है. इस आयु वर्ग के लिए अब कोविशील्ड की डोज भी नहीं बची है, जबकि को-वैक्सीन पिछले 13 दिन से खत्म है. वहीं 45+ वालों के लिए भी को-वैक्सीन खत्म हो गई है.

Atishi
आतिशी
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले सिर्फ 9 सेंटर्स की 12 साइट्स ही मंगलवार सुबह खुली थीं. लेकिन यहां भी कल से वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार से वैक्सीन सप्लाई की अपील की. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में अब किसी भी आयु वर्ग के लिए को-वैक्सीन नहीं बची है.

18+ को लग चुकी है 8.12 लाख डोज

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 5,250 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते 11 दिन से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है और सोमवार से अब कोविशील्ड लगना भी करीब बंद हो गया है. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,12,440 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 5,250 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1,480 डोज हैं और कोविशील्ड के 3,770 डोज हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए भी को-वैक्सीन अब लगभग खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीका हुआ खत्म, जनता परेशान

45+ के लिए कल मिली कोविशील्ड

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 47,44,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 44,17,250 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब 3,27,000 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 13,330 डोज हैं और 3,13,670 डोज कोविशील्ड बची है. कल ही इस आयु वर्ग के लिए 1.5 लाख डोज कोविशील्ड मिली है. इस स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले 13 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. 25 मई को पूरी दिल्ली में 54,364 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 51,46,297 हो गया है.

720 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 552 सेंटर्स की 720 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स भी शामिल हैं. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि आज दूसरा दिन है जब 18+ का वैक्सीनेशन बंद है. उन्होंने कहा कि जिन कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन हो भी रहा है, वो सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में और महंगी कीमत पर. आतिशी ने कहा कि अगर यही हाल रहा, तो कोरोना की तीसरी लहर युवाओं के लिए खतरनाक हो सकती है.

'विदेशी वैक्सीन को केंद्र दे अप्रूवल'

आतिशी ने कहा कि बहुत लोग है, जिन्होंने वैक्सीन की केवल पहली डोज ली है, ऐसे लोगों के लिए दूसरी डोज जरूरी है. कोरोना की इस लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, युवाओं की भी बड़ी संख्या में मौत हुई है. ऐसे में वैक्सीनेशन जारी रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के युवाओं को समय पर वैक्सीन नहीं लगती है, तो तीसरी लहर में उनके लिए बड़ा खतरा होगा. केंद्र सरकार से अपील है कि अन्य विदेशी वैक्सीन को जल्द से जल्द अप्रूव करें और साथ ही भारतीय वैक्सीन की उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जाए.

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले सिर्फ 9 सेंटर्स की 12 साइट्स ही मंगलवार सुबह खुली थीं. लेकिन यहां भी कल से वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार से वैक्सीन सप्लाई की अपील की. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में अब किसी भी आयु वर्ग के लिए को-वैक्सीन नहीं बची है.

18+ को लग चुकी है 8.12 लाख डोज

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 5,250 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते 11 दिन से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है और सोमवार से अब कोविशील्ड लगना भी करीब बंद हो गया है. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,12,440 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 5,250 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1,480 डोज हैं और कोविशील्ड के 3,770 डोज हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए भी को-वैक्सीन अब लगभग खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीका हुआ खत्म, जनता परेशान

45+ के लिए कल मिली कोविशील्ड

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 47,44,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 44,17,250 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब 3,27,000 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 13,330 डोज हैं और 3,13,670 डोज कोविशील्ड बची है. कल ही इस आयु वर्ग के लिए 1.5 लाख डोज कोविशील्ड मिली है. इस स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले 13 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. 25 मई को पूरी दिल्ली में 54,364 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 51,46,297 हो गया है.

720 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 552 सेंटर्स की 720 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स भी शामिल हैं. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि आज दूसरा दिन है जब 18+ का वैक्सीनेशन बंद है. उन्होंने कहा कि जिन कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन हो भी रहा है, वो सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में और महंगी कीमत पर. आतिशी ने कहा कि अगर यही हाल रहा, तो कोरोना की तीसरी लहर युवाओं के लिए खतरनाक हो सकती है.

'विदेशी वैक्सीन को केंद्र दे अप्रूवल'

आतिशी ने कहा कि बहुत लोग है, जिन्होंने वैक्सीन की केवल पहली डोज ली है, ऐसे लोगों के लिए दूसरी डोज जरूरी है. कोरोना की इस लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, युवाओं की भी बड़ी संख्या में मौत हुई है. ऐसे में वैक्सीनेशन जारी रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के युवाओं को समय पर वैक्सीन नहीं लगती है, तो तीसरी लहर में उनके लिए बड़ा खतरा होगा. केंद्र सरकार से अपील है कि अन्य विदेशी वैक्सीन को जल्द से जल्द अप्रूव करें और साथ ही भारतीय वैक्सीन की उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.