ETV Bharat / state

दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि, संजय झील पहुंची एनिमल हस्बेंडरी और वेटनरी विभाग की टीम - बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद संजय लेक पहुंची टीम

राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है और अब तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के संजय झील में दिल्ली सरकार एनिमल हस्बेंडरी और वेटनरी विभाग की टीम पहुंच गई है.

Animal husbandry team reached Sanjay lake
संजय झील पहुंची एनिमल हस्बेंडरी टीम
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूर्वी दिल्ली के सजंय झील से बत्तखों को निकालने का काम किया जा रहा है. एनिमल हसबैंडरी और वेटनरी विभाग की टीम सजंय झील पहुंची है. मृत पाई गई बत्तखों को दफनाने का भी काम किया जा रहा है. सजंय झील से अब तक 27 मरी हुई बत्तखें मिली थीं, जिनमें से कुछ सैम्पल जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजे गए थे.

संजय झील पहुंची एनिमल हस्बेंडरी की टीम



'संजय झील में हैं 400 बत्तखें'
सजंय झील के कर्मचारियों के मुताबिक सुबह 7 बजे ही टीम यहां पहुंच गई थीं. उसके बाद से ही लगातार मृत बत्तखों की पड़ताल और कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि संजय झील में करीब 400 बत्तखें हैं और चूंकि इन्हीं में से बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसलिए अब इन सभी बत्तखों को दफनाने की बात कही जा रही है. इनमें से और भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचा बर्ड फ्लू, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल्स में हुई पुष्टि



'जालंधर से भी आनी है रिपोर्ट'
यहां संजय झील में इसके लिए एम्बुलेंस भी खड़ी है और तमाम अधिकारी मौजूद हैं. संजय झील के अलावा दिल्ली के अन्य पार्कों और झील के पास भी लगातार अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि आज जालंधर भेजे गए 100 से ज्यादा सैम्पल्स की भी रिपोर्ट आनी है. देखने वाली बात होगी कि उसमें क्या कुछ सामने आता है और उसके बाद दिल्ली सरकार क्या फैसला लेती है.

नई दिल्ली: दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूर्वी दिल्ली के सजंय झील से बत्तखों को निकालने का काम किया जा रहा है. एनिमल हसबैंडरी और वेटनरी विभाग की टीम सजंय झील पहुंची है. मृत पाई गई बत्तखों को दफनाने का भी काम किया जा रहा है. सजंय झील से अब तक 27 मरी हुई बत्तखें मिली थीं, जिनमें से कुछ सैम्पल जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजे गए थे.

संजय झील पहुंची एनिमल हस्बेंडरी की टीम



'संजय झील में हैं 400 बत्तखें'
सजंय झील के कर्मचारियों के मुताबिक सुबह 7 बजे ही टीम यहां पहुंच गई थीं. उसके बाद से ही लगातार मृत बत्तखों की पड़ताल और कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि संजय झील में करीब 400 बत्तखें हैं और चूंकि इन्हीं में से बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसलिए अब इन सभी बत्तखों को दफनाने की बात कही जा रही है. इनमें से और भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचा बर्ड फ्लू, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल्स में हुई पुष्टि



'जालंधर से भी आनी है रिपोर्ट'
यहां संजय झील में इसके लिए एम्बुलेंस भी खड़ी है और तमाम अधिकारी मौजूद हैं. संजय झील के अलावा दिल्ली के अन्य पार्कों और झील के पास भी लगातार अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि आज जालंधर भेजे गए 100 से ज्यादा सैम्पल्स की भी रिपोर्ट आनी है. देखने वाली बात होगी कि उसमें क्या कुछ सामने आता है और उसके बाद दिल्ली सरकार क्या फैसला लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.