नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने चीटिंग के मामले में फरार चल रहे वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है और वह मदनपुर खादर का रहने वाला है.
बदमाश पर 25 हजार का था इनाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश पर जैतपुर थाने में चीटिंग का एक मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी, लेकिन यह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया और फिर इस पर 25 हजार का इनाम रखा गया.
मदनपुर खादर में ट्रैप लगाकर किया गया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसीपी अरविंद कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम ने दिल्ली में कई जगह छापेमारी की और गुप्त सूचना पर मदनपुर खादर में ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित पुलिस स्टेशन को दी गई सूचना
क्राइम ब्रांच द्वारा जैतपुर पुलिस को इस बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.