ETV Bharat / state

अरुण जेटली की याद में भावुक हुए अमित शाह, बोले- हमारे लिए असहनीय क्षति

पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक असहनीय क्षति है.

अरुण जेटली की याद में भावुक हुए अमित शाह etv bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: देश के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

अरुण जेटली की याद में भावुक हुए अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक असहनीय क्षति है. एक छात्र नेता के रूप में, उन्हें आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में रखा गया था. संसद सदस्य के रूप में उन्होंने हमेशा लोगों की आवाज उठाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक धर्मयुद्ध के रूप में काम किया.

'हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुण जी हमारे बीच नहीं रहे. वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. सत्ता में रहते हुए कार्य को देश नहीं भूलेगा. वह अब हमारे साथ नहीं हैं, मैं उनको हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

हरमिरत कौर बादल भी पहुंचे
वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सहित कई बड़े नेताओं ने भी आज अरुण जेटली के आवास पर पहुंचे और उन्होंने भी श्रद्धांजलि दी. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. बता दें कि अरुण जेटली ने शनिवार दोपहर 12:07 पर दिल्ली के एम्स में अपने जीवन की आखिरी सांसें ली.

नई दिल्ली: देश के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

अरुण जेटली की याद में भावुक हुए अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक असहनीय क्षति है. एक छात्र नेता के रूप में, उन्हें आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में रखा गया था. संसद सदस्य के रूप में उन्होंने हमेशा लोगों की आवाज उठाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक धर्मयुद्ध के रूप में काम किया.

'हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुण जी हमारे बीच नहीं रहे. वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. सत्ता में रहते हुए कार्य को देश नहीं भूलेगा. वह अब हमारे साथ नहीं हैं, मैं उनको हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

हरमिरत कौर बादल भी पहुंचे
वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सहित कई बड़े नेताओं ने भी आज अरुण जेटली के आवास पर पहुंचे और उन्होंने भी श्रद्धांजलि दी. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. बता दें कि अरुण जेटली ने शनिवार दोपहर 12:07 पर दिल्ली के एम्स में अपने जीवन की आखिरी सांसें ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.