नई दिल्ली: राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का देहांत सोमवार शाम दिल्ली एम्स में हुआ. उनके अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी के कई कद्दावर नेता एम्स पहुंचे. उनके अचानक हुए निधन पर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि बाकी पार्टियों के नेता भी शोक जता रहे हैं.
मंगलवार को सीकर में दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि मदन लाल सैनी की आंत में दिक्कत आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला था कि उन्हें ब्लड कैंसर है. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया. सोमवार सुबह से ही उनकी तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी और वो वेंटिलेटर पर थे. डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बावजूद आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया.
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई केंद्रीय मंत्री
मदन लाल सैनी के देहांत के बाद बीजेपी के कई कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, विजय गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, वसुंधरा राजे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला वहां मौजूद रहे.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताया दुःख
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के देहांत से पार्टी में शोक की लहर है. वो एक कद्दावर नेता थे. उन्होंने बताया कि हम सब उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं.
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह शेखावत ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ-साथ राजस्थान के लिए मदन लाल सैनी के जाने से बड़ी क्षति हुई है. वो समाज के लिए आगे बढ़कर काम करते थे.
यहां से उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए जयपुर ले जाया जा रहा है. सीकर में दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.