नई दिल्लीः कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 15 मई तक सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बदतर होते हालात को देखकर विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक लगातार क्लास सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घंटे में 311 मौतें
वहीं इसी को संज्ञान में लेते हुए आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ स्टडीज और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों में ऑनलाइन चल रही शैक्षणिक गतिविधियां 15 मई तक सस्पेंड रहेंगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन टीचिंग को 16 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था.