ETV Bharat / state

अलका लांबा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से लगाई मदद की गुहार

अलका लांबा ने धमकी भरे मैसेज का एक स्क्रीन शॉट और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

अलका लांबा ने किया ट्वीट, etv bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: अलका लांबा ने एक मोबाइल नंबर को ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही एक बदतमीजी और धमकी से भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.

  • @DelhiPolice क्या ऐसे लोगों 9999360961 का कुछ हो सकता है??
    जब मेरी जैसी महिलाओं को कोई रात दिन बिना पुलिस - कानून के डर से धमका - परेशान कर सकता है, ऐसे में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यह शख्स आम लड़कियों को कितना परेशान करता होगा, वो तो कुछ बोलती भी नहीं होगीं. pic.twitter.com/XCgXaOtTe4

    — Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल अलका लांबा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस क्या ऐसे लोगों 9999360961 का कुछ हो सकता है? जब मेरी जैसी महिलाओं को कोई रात दिन बिना पुलिस-कानून के डर से धमका-परेशान कर सकता है. ऐसे में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यह शख्स आम लड़कियों को कितना परेशान करता होगा, वो तो कुछ बोलती भी नहीं होगीं.

अलका लांबा ने ट्वीट के साथ ही एक स्क्रीन शॉट भी डाला है, जिसमें एक नंबर से मैसेज आया है. जिसमें लिखा है... आप कोई लीडर नहीं हो सकती हो, साथ ही धमकी भी दी है.

नई दिल्ली: अलका लांबा ने एक मोबाइल नंबर को ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही एक बदतमीजी और धमकी से भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.

  • @DelhiPolice क्या ऐसे लोगों 9999360961 का कुछ हो सकता है??
    जब मेरी जैसी महिलाओं को कोई रात दिन बिना पुलिस - कानून के डर से धमका - परेशान कर सकता है, ऐसे में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यह शख्स आम लड़कियों को कितना परेशान करता होगा, वो तो कुछ बोलती भी नहीं होगीं. pic.twitter.com/XCgXaOtTe4

    — Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल अलका लांबा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस क्या ऐसे लोगों 9999360961 का कुछ हो सकता है? जब मेरी जैसी महिलाओं को कोई रात दिन बिना पुलिस-कानून के डर से धमका-परेशान कर सकता है. ऐसे में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यह शख्स आम लड़कियों को कितना परेशान करता होगा, वो तो कुछ बोलती भी नहीं होगीं.

अलका लांबा ने ट्वीट के साथ ही एक स्क्रीन शॉट भी डाला है, जिसमें एक नंबर से मैसेज आया है. जिसमें लिखा है... आप कोई लीडर नहीं हो सकती हो, साथ ही धमकी भी दी है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: अलका लांबा ने एक मोबाइल नंबर को ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही एक बदतमीजी और धमकी से भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.



दरअसल अलका लांबा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस क्या ऐसे लोगों 9999360961 का कुछ हो सकता है? जब मेरी जैसी महिलाओं को कोई रात दिन बिना पुलिस-कानून के डर से धमका-परेशान कर सकता है. ऐसे में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यह शख्स आम लड़कियों को कितना परेशान करता होगा, वो तो कुछ बोलती भी नहीं होगीं.



अलका लांबा ने ट्वीट के साथ ही एक स्क्रीन शॉट भी डाला है, जिसमें एक नंबर से मैसेज आया है. जिसमें लिखा है... आप कोई लीडर नहीं हो सकती हो, साथ ही धमकी भी दी है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.