इस पर अलका लांबा ने लिखा कि- बेशर्मी की भी हद होती है, शहीद की अंतिम यात्रा को भी BJP के नेताओं ने अपने चुनावी रथ यात्रा में बदल दिया😡. ऐसे दुःखद समय में भी कोई प्रचारमंत्री (PM) का चुनावी प्रचार नहीं रोक पाया.
बेशर्मी की भी हद होती है,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शहीद की अंतिम यात्रा को भी BJP के नेताओं ने अपने चुनावी रथ यात्रा में बदल दिया😡.
ऐसे दुःखद समय में भी कोई प्रचारमंत्री(PM) का चुनावी प्रचार नही रोक पाया।#PulwamaMassacre https://t.co/yD71IvBYz6
">बेशर्मी की भी हद होती है,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 16, 2019
शहीद की अंतिम यात्रा को भी BJP के नेताओं ने अपने चुनावी रथ यात्रा में बदल दिया😡.
ऐसे दुःखद समय में भी कोई प्रचारमंत्री(PM) का चुनावी प्रचार नही रोक पाया।#PulwamaMassacre https://t.co/yD71IvBYz6बेशर्मी की भी हद होती है,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 16, 2019
शहीद की अंतिम यात्रा को भी BJP के नेताओं ने अपने चुनावी रथ यात्रा में बदल दिया😡.
ऐसे दुःखद समय में भी कोई प्रचारमंत्री(PM) का चुनावी प्रचार नही रोक पाया।#PulwamaMassacre https://t.co/yD71IvBYz6
इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए अलका ने लिखा कि- प्रचारमंत्री (PM) को शहीदों के शव नहीं, बल्कि चुनावी भीड़ दिखती है, कुर्सी का लालच किसी को कितना गिरा देता है, यह आज देखा जा सकता है. देश और विपक्ष एक साथ दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है प्रधानमंत्री मोदी #यवतमाल में उन्हीं के खिलाफ खड़े होकर चुनावी भाषण दे रहे हैं.
प्रचारमंत्री(PM) को शहीदों के शव नहीं,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बल्कि चुनावी भीड़ दिखती है,
कुर्सी का लालच किसी को कितना गिरा देता है, यह आज देखा जा सकता है।
देश और विपक्ष एक साथ दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ़ खड़ा है
प्रधानमंत्री मोदी #यवतमाल में उन्हीं के खिलाफ़ खड़े हो कर चुनावी भाषण दे रहे हैं। https://t.co/MKgeF9YOQb
">प्रचारमंत्री(PM) को शहीदों के शव नहीं,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 16, 2019
बल्कि चुनावी भीड़ दिखती है,
कुर्सी का लालच किसी को कितना गिरा देता है, यह आज देखा जा सकता है।
देश और विपक्ष एक साथ दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ़ खड़ा है
प्रधानमंत्री मोदी #यवतमाल में उन्हीं के खिलाफ़ खड़े हो कर चुनावी भाषण दे रहे हैं। https://t.co/MKgeF9YOQbप्रचारमंत्री(PM) को शहीदों के शव नहीं,
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 16, 2019
बल्कि चुनावी भीड़ दिखती है,
कुर्सी का लालच किसी को कितना गिरा देता है, यह आज देखा जा सकता है।
देश और विपक्ष एक साथ दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ़ खड़ा है
प्रधानमंत्री मोदी #यवतमाल में उन्हीं के खिलाफ़ खड़े हो कर चुनावी भाषण दे रहे हैं। https://t.co/MKgeF9YOQb
गौरतलब हो कि यवतमाल में पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर हमला करते हुए बदला लेने की बात कही. साथ ही शहीदों को याद करते हुए कहा कि इन शहीदों का बलिदान वयर्थ नहीं जाएगा.