नई दिल्ली: राजधानी में वायु प्रदूषण बेहद ही 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. गुरुवार तक जो एयर क्वालिटी इंडेक्स हल्के लाल रंग के निशान पर बना हुआ था, वह आज गाढ़े लाल निशान पर रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के पूसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 419, मथुरा रोड पर AQI पीएम 2.5 का स्तर 410 रिकॉर्ड हुआ है.
जानकारों की मानें तो राजधानी दिल्ली में इस समय हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी है. हालात यह है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हवा बिल्कुल भी सांस लेने योग्य नहीं है. इसीलिए विशेषज्ञों की सहाल है कि घर के दरवाजे खिड़कियां बंद रखें. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR में आने वाली हवा में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बल्कि हवा की गति बेहद ही कम हो गई है जिसके चलते आसमान में प्रदूषण की मोटी परत देखने को मिल रही है. वहीं हवा में नमी के कारण भी प्रदूषण के कण जमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate : एक बार फिर दिल्ली का AQI पहुंचा 450 के पार, लोगों को जीना हुआ दुश्वार
मौसम एजेंसी सफर की ओर से हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें यह कहा गया है कि फेफड़ों और दिल की बीमारी के मरीज घर से बाहर न निकलें, साथ ही बच्चे और बुजुर्ग भी इस हवा में बाहर जाने से बचें, क्योंकि इस समय ओवरऑल दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद ही खराब श्रेणी में है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 400 रिकॉर्ड हुआ है, मथुरा रोड पर 410, वहीं एनसीआर गुरुग्राम में 383, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 533 दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप