नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड पेशेंट के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की थी. अप्रैल से शुरू की गई, इस सर्विस से आज तक 100 आवागमन हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना की मार से जूझता बेसहारा बुजुर्गों का आशियाना
इस कठिन समय को देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे के सामान्य विमानन टर्मिनल और समर्पित एयरक्राफ्ट पार्किंग एप्रन एयर को कुशलतापूर्वक संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित रोगियों के सुरक्षित और त्वरित परिवहन के लिए एम्बुलेंस सेवाएं शुरू की गई थीं.
टर्मिनल के साथ आसपास के एयरक्राफ्ट पार्किंग एप्रन, जिसे लगभग एक साल पहले बनाया गया था. निजी जेट की आवाजाही के लिए, वो रोगियों को तेजी से ढोने में अत्यधिक सहायक रहा है. इस वक़्त दिल्ली एयरपोर्ट से 12 विमानों के संचालन की अनुमति के साथ कोविड पेशेंट के लगभग 100 आवागमन पिछले एक महीने के दौरान दर्ज किए गए हैं.