ETV Bharat / state

एम्स के सुरक्षा गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पूर्व विधायक का पैसे से भरा सूटकेस लौटाया वापस - बिहार के पूर्व एमएलए अनिल कुमार

दिल्ली एम्स प्रशासन ने गार्ड को पदोन्नति दी है. दरअसल, एम्स में इलाज कराने आए बिहार के पूर्व विधायक का रुपयों से भरा बैग गार्ड को मिला था, जिसे उसने ईमानदारी के साथ उन्हे वापस लौटा दिया.

delhi news
म्स प्रशासन ने गार्ड को पदोन्नति दी
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स में इलाज करवाने आए बिहार के पूर्व विधायक को एक लाख रुपये से भरा बैग लौटाने वाले सुरक्षा गार्ड को एम्स प्रशासन की तरफ से पदोन्नति दी गई है. बिहार के पूर्व एमएलए अनिल कुमार इलाज के लिए दिल्ली एम्स के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी पहुंचे थे और इसी दौरान वह ब्लॉक में अपना सूटकेस भूल गए. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड अमरनाथ राजक ने एक सूटकेस को देखा, जिसके बाद उसने आसपास उसको खोजने की कोशिश भी की और कई बार आवाज भी लगाई.

delhi news
म्स प्रशासन ने गार्ड को पदोन्नति दी

इस दौरान एक युवक आया उसने कहा यह बैग मेरा है, जब उन्होंने कहा कि वे सिक्योरिटी ऑफिस चलिए वहां पर जाकर अपना नाम पता और बताएं कि किस प्रकार से यह सूटकेस तुम्हारा है. उसका प्रूफ दीजिए उसके बाद वह व्यक्ति बोला तुम चलो मैं आता हूं. इसके बाद वहां पर कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने सूटकेस के बारे में अपने बड़े अफसरों को अवगत कराया और सूटकेस को उन्होंने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दे दिया. इस मामले में एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने गार्ड का सम्मान किया. साथ ही उसे सुरक्षा गार्ड से नागरिक सुरक्षा पर्यवेक्षक में सुरक्षा विभाग के साथ परामर्श कर पदोन्नत किया है.

ये भी पढ़ें : manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ

वहीं, एम्स के सुरक्षा गार्ड अमरनाथ राजक ने बताया कि 27 फरवरी को बिहार के पूर्व विधायक अनिल कुमार इलाज के लिए राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी आए थे. इसके बाद ब्लॉक में अपना सूटकेस भूल गए थे. उसने देखा और सूटकेश के मालिक की तलाश करने की कोशिश की. फिर उन्होंने इसे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दे दिया इसके मालिक का पता लगाने के लिए, सूटकेस खोला गया. अधिकारियों ने पाया कि इसमें नकदी और कपड़े थे कुछ नंबरों वाली एक डायरी भी पाई गई उन नंबरों में से कुछ पर कॉल करने के बाद, यह पता चला कि ये सूटकेस अनिल कुमार का है. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया. उन्हें एम्स के द्वारा सम्मानित भी किया गया है. पूर्व विधायक ने उन्हें लिखित में थैंक यू कहकर सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें : AAP Vs BJP : होली के बाद नुक्कड़ सभा कर मोदी सरकार की सच्चाई बताएगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स में इलाज करवाने आए बिहार के पूर्व विधायक को एक लाख रुपये से भरा बैग लौटाने वाले सुरक्षा गार्ड को एम्स प्रशासन की तरफ से पदोन्नति दी गई है. बिहार के पूर्व एमएलए अनिल कुमार इलाज के लिए दिल्ली एम्स के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी पहुंचे थे और इसी दौरान वह ब्लॉक में अपना सूटकेस भूल गए. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड अमरनाथ राजक ने एक सूटकेस को देखा, जिसके बाद उसने आसपास उसको खोजने की कोशिश भी की और कई बार आवाज भी लगाई.

delhi news
म्स प्रशासन ने गार्ड को पदोन्नति दी

इस दौरान एक युवक आया उसने कहा यह बैग मेरा है, जब उन्होंने कहा कि वे सिक्योरिटी ऑफिस चलिए वहां पर जाकर अपना नाम पता और बताएं कि किस प्रकार से यह सूटकेस तुम्हारा है. उसका प्रूफ दीजिए उसके बाद वह व्यक्ति बोला तुम चलो मैं आता हूं. इसके बाद वहां पर कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने सूटकेस के बारे में अपने बड़े अफसरों को अवगत कराया और सूटकेस को उन्होंने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दे दिया. इस मामले में एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने गार्ड का सम्मान किया. साथ ही उसे सुरक्षा गार्ड से नागरिक सुरक्षा पर्यवेक्षक में सुरक्षा विभाग के साथ परामर्श कर पदोन्नत किया है.

ये भी पढ़ें : manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ

वहीं, एम्स के सुरक्षा गार्ड अमरनाथ राजक ने बताया कि 27 फरवरी को बिहार के पूर्व विधायक अनिल कुमार इलाज के लिए राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी आए थे. इसके बाद ब्लॉक में अपना सूटकेस भूल गए थे. उसने देखा और सूटकेश के मालिक की तलाश करने की कोशिश की. फिर उन्होंने इसे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दे दिया इसके मालिक का पता लगाने के लिए, सूटकेस खोला गया. अधिकारियों ने पाया कि इसमें नकदी और कपड़े थे कुछ नंबरों वाली एक डायरी भी पाई गई उन नंबरों में से कुछ पर कॉल करने के बाद, यह पता चला कि ये सूटकेस अनिल कुमार का है. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया. उन्हें एम्स के द्वारा सम्मानित भी किया गया है. पूर्व विधायक ने उन्हें लिखित में थैंक यू कहकर सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें : AAP Vs BJP : होली के बाद नुक्कड़ सभा कर मोदी सरकार की सच्चाई बताएगी आम आदमी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.