नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में नए वर्ष के उपलक्ष्य में 3 फरवरी को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा ने लोगों से बड़ी संख्या में एम्स पहुंचकर ब्लड डोनेशन करने की अपील की है.
नए वर्ष की शुरुआत पर 3 फरवरी को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों से बड़ी संख्या में इस अवसर पर एम्स आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है. डॉक्टर गुलेरिया ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है. क्योंकि आप अपना ब्लड डोनेट कर किसी व्यक्ति की जान बचाते हैं.
ब्लड बैंक में भारी मात्रा में कमी
डॉ गुलेरिया ने भी माना है कि कोविड महामारी के दौरान नॉन कोविड मरीजों को एक तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. ब्लड बैंक में बड़ी मात्रा में ब्लड की कमी हो गई है. अब अस्पतालों में इलेक्टिव सर्जरी भी की जाने लगी है, लेकिन इसके लिए ब्लड की कमी एक बड़ी बाधा है. एनीमिया थैलेसीमिया और ट्रॉमा के पेशेंट को ब्लड की जरूरत होती है. इसलिए बहुत जरूरी है सभी लोग इस पुण्य कार्य के लिए बाहर आएं.
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि कोरोना के साथ जो जंग चल रही है. मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प उसी का एक हिस्सा है. आप भी कोरोना वारियर बन सकते हैं. आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि किसी मरीज की जान कम से कम ब्लड की कमी की वजह से जान ना जाए. यह तभी संभव होगा जब आप अपने घरों से बाहर निकलकर के बड़ी मात्रा में ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करें.
ये भी पढ़ें- HC: पूर्वी दिल्ली के समलैंगिक जोड़े को शादी की अनुमति देने की मांग पर आज होगी सुनवाई
मेगा ब्लड डोनेशन कैंप से ब्लड की कमी होगी दूर
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में जो ब्लड की कमी हुई है. इस तरह के मेगा ब्लड डोनेशन कैंप से जो ब्लड इकट्ठा किए जाएंगे उनसे काफी मदद मिलेगी. डॉ शर्मा ने बताया कि ब्लड एक जीवन रक्षक है. यह सिर्फ एक इंसान से दूसरे इंसान में लिया और दिया जा सकता है. हम सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए इससे शरीर में किसी तरह की कोई कमी नहीं आती है.
डॉ गुलेरिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एम्स में अब इलेक्टिव सर्जरी शुरू हो गई है. लोगों को बड़ी मात्रा में ब्लड की जरूरत है. इसलिए बड़ी मात्रा में एम्स पहुंचकर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में आकर ब्लड डोनेट करें.