नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की टीम क्राइम को कंट्रोल करने के लिए लगातार काम कर रही है. बावजूद उसके आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से सामने आया है, जहां बीते मंगलवार को एक युवक की चोरी के करने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उसकी पहचान ईसार के रूप में की गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दरसअल, चोरी के शक में हुई ईसार की हत्या मामले में अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए पूर्व निगम पार्षद हसीबुल हसन सामने आए हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मदद से पीड़ित परिवार को 50 हजार का चेक देकर आर्थिक मदद की. साथ ही उन्होंने बहनों की शादी का सारा इंतजाम करने का भी भरोशा दिया है.
पूर्व पार्षद हसीबुल हसन ने कहा कि महज एक केले चोरी करने शक में युवक की जिस तरीके से पीट-पीट हत्या की गई है. इससे समझा जा सकता है कि हमारा समाज कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मदद से 50000 की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को पहुंचाई है.
बीते मंगलवार सुबह सुंदर नगरी में रहने वाले 26 साल के ईसार को केला चोरी करने के शक में बिजली के पोल में बांधकर लाठी और डंडे से पीटा गया था. स्थानीय युवक की मदद से वह किसी तरीके से घर पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को अब तक पकड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें: