ETV Bharat / state

Delhi Crime: नंदनगरी में हुई थी युवक की हत्या, अब लोगों ने पीड़ित परिवार को पहुंचाई मदद

दिल्ली के नंदनगरी में एक युवक की चोरी के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में स्थानीय लोगों में पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाई है.

नंदनगरी में हुई थी युवक की हत्या
नंदनगरी में हुई थी युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 3:55 PM IST

नंदनगरी में हुई थी युवक की हत्या

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की टीम क्राइम को कंट्रोल करने के लिए लगातार काम कर रही है. बावजूद उसके आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से सामने आया है, जहां बीते मंगलवार को एक युवक की चोरी के करने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उसकी पहचान ईसार के रूप में की गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दरसअल, चोरी के शक में हुई ईसार की हत्या मामले में अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए पूर्व निगम पार्षद हसीबुल हसन सामने आए हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मदद से पीड़ित परिवार को 50 हजार का चेक देकर आर्थिक मदद की. साथ ही उन्होंने बहनों की शादी का सारा इंतजाम करने का भी भरोशा दिया है.

पूर्व पार्षद हसीबुल हसन ने कहा कि महज एक केले चोरी करने शक में युवक की जिस तरीके से पीट-पीट हत्या की गई है. इससे समझा जा सकता है कि हमारा समाज कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मदद से 50000 की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को पहुंचाई है.

बीते मंगलवार सुबह सुंदर नगरी में रहने वाले 26 साल के ईसार को केला चोरी करने के शक में बिजली के पोल में बांधकर लाठी और डंडे से पीटा गया था. स्थानीय युवक की मदद से वह किसी तरीके से घर पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को अब तक पकड़ चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: महिला कांस्टेबल की हत्या का दो साल बाद हुआ खुलासा, पुलिसकर्मी ही निकला हत्यारा
  2. Crime In NCR: युवती की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या

नंदनगरी में हुई थी युवक की हत्या

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की टीम क्राइम को कंट्रोल करने के लिए लगातार काम कर रही है. बावजूद उसके आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से सामने आया है, जहां बीते मंगलवार को एक युवक की चोरी के करने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उसकी पहचान ईसार के रूप में की गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दरसअल, चोरी के शक में हुई ईसार की हत्या मामले में अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए पूर्व निगम पार्षद हसीबुल हसन सामने आए हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मदद से पीड़ित परिवार को 50 हजार का चेक देकर आर्थिक मदद की. साथ ही उन्होंने बहनों की शादी का सारा इंतजाम करने का भी भरोशा दिया है.

पूर्व पार्षद हसीबुल हसन ने कहा कि महज एक केले चोरी करने शक में युवक की जिस तरीके से पीट-पीट हत्या की गई है. इससे समझा जा सकता है कि हमारा समाज कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मदद से 50000 की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को पहुंचाई है.

बीते मंगलवार सुबह सुंदर नगरी में रहने वाले 26 साल के ईसार को केला चोरी करने के शक में बिजली के पोल में बांधकर लाठी और डंडे से पीटा गया था. स्थानीय युवक की मदद से वह किसी तरीके से घर पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को अब तक पकड़ चुकी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: महिला कांस्टेबल की हत्या का दो साल बाद हुआ खुलासा, पुलिसकर्मी ही निकला हत्यारा
  2. Crime In NCR: युवती की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.