नई दिल्ली: तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भाजपा के देश भर में कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. इसी बीच सोमवार सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. हिंदी बेल्टों के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया के देश ने समझ लिया कि अगर कोई गांव को कोई मजबूती दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.
दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में जेपी नड्डा परिवार सहित पहुंचे और हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. जेपी नड्डा ने हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की तस्वीरों को शेयर करते हुए X पर लिखा है कि नई दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और सभी के सुख सौभाग्य के लिए प्रार्थना की.
जन आकांक्षाओं की यह विजय, जन सेवा, विकसित भारत के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा और सामर्थ्य प्रदान करें.मैंं यह कामना करता हूं अंजनीसुत सभी का कल्याण करें ओम हनुमते नमः .आपको बता दे की कल चार राज्यों के चुनावी नतीजे आए थे तीन राज्यों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है
रविवार को नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वही आज सुबह हनुमान मंदिर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा अर्चना की और हनुमान जी की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया.