ETV Bharat / state

तलाक का केस लड़ने पर महिला के प्रेमी ने वकील को दी जान से मारने की धमकी - म्युचुअल डायवोर्स केस की पैरवी

दिल्ली के साकेत कोर्ट में म्युचुअल डायवोर्स का केस लड़ रहे अधिवक्ता को मामले में प्रतिवादी महिला के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी है. इसको लेकर वकील ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

delhi news
दिल्ली के साकेत कोर्ट
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 4:01 PM IST

तलाक का केस लड़ने पर एडवोकेट को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: राजधानी में तलाक का केस लड़ने पर एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी है. मामला साकेत कोर्ट का है, जहां म्युचुअल डायवोर्स का केस लड़ रहे अधिवक्ता विकास त्रिवेदी को मामले में प्रतिवादी महिला के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अधिवक्ता विकास त्रिवेदी ने बताया कि वह एक म्युचुअल डायवोर्स केस की पैरवी कर रहे हैं. इसमें प्रतिवादी महिला और उसके प्रेमी लगातार उन्हें धमका रहे थे. कई बार फोन कर बुरा अंजाम भुगतने और मारने पीटने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत है और रिश्ते में वादी का भाई है. दरअसल, अवैध संबंधों की आशंका के चलते ही वादी ने म्युचुअल डायवोर्स का केस रजिस्टर कराया है. इसको लेकर उसके भाई को आपत्ति है. उन्हें बीती जनवरी से लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित अधिवक्ता साकेत बार काउंसिल के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें : Airlines Ticket Downgrades: डीजीसीए का नया नियम, हवाई यात्रियों को मिलेगा एयरलाइंस से 75 प्रतिशत तक की भरपाई, जाने क्यों

अधिवक्ता विकास त्रिवेदी ने बताया कि वादी के अनुसार, उनकी पत्नी के उन्हीं के छोटे भाई से अवैध संबंध है, जिसके चलते वह उससे तलाक लेना चाहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने साकेत कोर्ट में वाद दाखिल किया है. केस दाखिल करने के बाद से ही उन्हें लगातार वादी के छोटे भाई की तरफ जान से मारने की धमकियां मिल रही थी.

ये भी पढ़ें : BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में

तलाक का केस लड़ने पर एडवोकेट को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: राजधानी में तलाक का केस लड़ने पर एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी है. मामला साकेत कोर्ट का है, जहां म्युचुअल डायवोर्स का केस लड़ रहे अधिवक्ता विकास त्रिवेदी को मामले में प्रतिवादी महिला के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अधिवक्ता विकास त्रिवेदी ने बताया कि वह एक म्युचुअल डायवोर्स केस की पैरवी कर रहे हैं. इसमें प्रतिवादी महिला और उसके प्रेमी लगातार उन्हें धमका रहे थे. कई बार फोन कर बुरा अंजाम भुगतने और मारने पीटने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत है और रिश्ते में वादी का भाई है. दरअसल, अवैध संबंधों की आशंका के चलते ही वादी ने म्युचुअल डायवोर्स का केस रजिस्टर कराया है. इसको लेकर उसके भाई को आपत्ति है. उन्हें बीती जनवरी से लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित अधिवक्ता साकेत बार काउंसिल के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें : Airlines Ticket Downgrades: डीजीसीए का नया नियम, हवाई यात्रियों को मिलेगा एयरलाइंस से 75 प्रतिशत तक की भरपाई, जाने क्यों

अधिवक्ता विकास त्रिवेदी ने बताया कि वादी के अनुसार, उनकी पत्नी के उन्हीं के छोटे भाई से अवैध संबंध है, जिसके चलते वह उससे तलाक लेना चाहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने साकेत कोर्ट में वाद दाखिल किया है. केस दाखिल करने के बाद से ही उन्हें लगातार वादी के छोटे भाई की तरफ जान से मारने की धमकियां मिल रही थी.

ये भी पढ़ें : BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.