नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दाखिले को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कहा है कि सभी स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला 31 दिसंबर तक खत्म कर लिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 31 दिसंबर तक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम में 95 फीसदी से अधिक सीट पर दाखिले हो चुके हैं.
आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए जल्द स्पेशल ड्राइव के तहत होंगे एडमिशन
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम में प्रतिष्ठित कॉलेजों से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम तक में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए एडमिशन लेने का अभी भी अवसर है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन इन खाली सीटों को भरने के लिए जल्द ही स्पेशल ड्राइव के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहा है.
फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी कॉलेजों से आरक्षित श्रेणी में खाली सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.