नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र एप्लीकेशन फॉर्म और प्रोस्पेक्टर्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
31 अगस्त तक ले सकते हैं दाखिला
इच्छुक छात्र ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में बीए, बीबीए, बीकॉम आदि सर्टिफिकेट कोर्स में 31 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.
इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन में एमए इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमए हिंदी, एमए सोशलॉजी, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमकॉम, एमए एचआरएम में भी छात्र 31 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.
बीएड और एमबीए में एडमिशन 22 जुलाई तक
वहीं इच्छुक छात्र 22 जुलाई तक बीएड और एमबीए पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन 2 पाठ्यक्रमों में छात्र को एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर मिलेगा.
3 अगस्त को एमबीए और 4 अगस्त को बीएड एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा.