नई दिल्ली: कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव हर जगह देखने को मिल रहा है. शैक्षणिक संस्थान में भी कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव देखने को मिला है. IIT दिल्ली (Indian Institutes of Technology Delhi) में अगर विदेशी छात्रों के दाखिले की स्थिति की बात करें तो यहां शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मुकाबले शैक्षणिक सत्र 2021-22 में काफी कम विदेशी छात्रों ने एडमिशन लिया है.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने IIT दिल्ली के इंटरनेशनल अफेयर्स के डीन प्रोफेसर नवीन गर्ग से बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से विदेशी छात्रों के दाखिले की संख्या में गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 47 विदेशी छात्रों ने IIT दिल्ली के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया था. वहीं शैक्षणिक सत्र 2020-21 में यह संख्या घटकर 32 हो गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से इस सत्र में विदेशी छात्रों के दाखिले में कमी आई है.
ये भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में छात्रों को एक-एक करोड़ रू से अधिक के 60 प्रस्ताव
वहीं प्रोफेसर नवीन गर्ग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में IIT दिल्ली में 32 विदेशी छात्रों ने एडमिशन लिया है, जिसमें पांच लड़कियां और 27 लड़के हैं. वहीं अगर विभिन्न पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों के एडमिशन लेने की संख्या की बात करें तो सबसे अधिक 23 छात्रों ने एमटेक, पीएचडी में छह, मास्टर डिजाइन में एक, एमबीए में एक और एमएससी में एक छात्र ने एडमिशन लिया है. वहीं इस साल सबसे अधिक अफगानिस्तान से 11 छात्र, नेपाल से छह, इथियोपिया, नाइजीरिया, रवांडा और सूडान से दो-दो, बांग्लादेश, भूटान, फ़िनलैंड, मॉरिशस, म्यांमार, रूस और सिएरा लियॉन से एक-एक छात्रों ने एडमिशन लिया है.
ये भी पढ़ें: IIT DELHI: आयोजित हुआ 52वां दीक्षांत समारोह, दो हज़ार से अधिक छात्रों को दी गई डिग्री
वहीं बात शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 47 छात्रों ने IIT दिल्ली के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया था. जिसमें सबसे ज़्यादा 40 लड़के और सात लड़कियां थी. इसमें एमटेक में 31, पीएचडी में 12, एमएससी में एक, एमबीए में तीन छात्रों ने एडमिशन लिया था. वहीं सबसे अधिक नेपाल के 14, अफ़ग़ानिस्तान के चार, इथियोपिया के चार, बांग्लादेश से तीन, नाइजीरिया और ज़ाम्बिया से तीन, रवांडा, सोमालिया, यूएसए, सूडान और इंडोनेशिया से दो और कैमरून, घाना, केन्या, मॉरिशस, मोजांबिक और नाइजर से एक-एक छात्रों ने एडमिशन लिया.
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सबसे अधिक अफगानिस्तान के 11 छात्रों ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया है, जबकि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में यह संख्या चार थी. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नेपाल के 14 छात्रों ने एडमिशन लिया था, जबकि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में यह संख्या घटकर छह हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप