नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के संबद्ध कुछ कॉलेज में खाली रही स्नातक पाठ्यक्रम की सीट पर जहां बीते दिनों डीयू की ओर से स्पोर्ट राउंड एडमिशन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं, अब नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) शैक्षणिक सत्र (2022-23) के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए अंतिम विशेष ड्राइव कटऑफ के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
इस नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यार्थी बुधवार से आवेदन कर सकेंगे. 22 दिसंबर रात 11.59 के बाद आवेदन खिड़की बंद कर दी जाएगी. इसके बाद 23 दिसम्बर शुक्रवार शाम पांच बजे तक कॉलेज दाखिलों को स्वीकृति देंगे. वहीं आवेदन करने के बाद छात्र अपना दाखिला सुनिश्चित करने के लिए 24 दिसम्बर शनिवार शाम पांच बजे फीस जमा कर सकते हैं. मालूम हो कि अंतिम विशेष ड्राइव कटऑफ उन उम्मीदवारों के लिए हैं, जो दाखिले के पात्र थे. लेकिन पिछली पांच कटऑफ में किन्ही कारणों के चलते प्रवेश नहीं ले सके.
हंस राज और मिरांडा कॉलेज में अंतिम विशेष ड्राइव कटऑफ में सामान्य वर्ग के लिए बीकॉम पाठ्यक्रम में दाखिले बंद हो चुकी हैं. वहीं सबसे ऊंची कटऑफ एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने 70 प्रतिशत पर जारी की है.ओबीसी के लिए सबसे ऊंची कटऑफ हंसराज और मिरांडा ने 65 प्रतिशत पर निकाली है, दीन दयाल उपाध्याय ने 50 प्रतिशत और बाकि सभी सेंटरों पर 45 प्रतिशत की कटऑफ जारी की है.
ये भी पढ़ें : UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया
डीयू की ओर से जारी नोटिफिकेशन में दाखिला के लिए कुछ गाइडलाइंस भी दी गई हैं. जिन आवेदकों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज के कार्यक्रम में पहले किसी भी कट-ऑफ सूची में प्रवेश प्राप्त किया है, वे अंतिम विशेष ड्राइव कट-ऑफ में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे. अगर फिर भी कोई आवेदन करता है तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार अनुसूची में दी गई निर्धारित समय अवधि के भीतर आवेदन करने या शुल्क का भुगतान करने में विफल रहता है तो उनकी ओर से किसी भी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा. छात्र इसलिए समय से आवेदन प्रक्रिया और फीस जमा कराएं.