नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर रविवार को दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें गुरुवार सुबह को सीने में दर्द की शिकायक के बाद भर्ती कराया गया था. सर गंगा राम अस्पताल (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि अन्नू मदन लाल कपूर 26 जनवरी सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिन्हें आज छुट्टी मिल गई है.
उन्होंने बताया कि डॉ. जेपीएस साहनी, डॉ. रजनीश जैन, डॉ. राजीव पासी, डॉ. बीएस विवेक और डॉ. सुशांत वट्टल की कार्डियोलॉजी टीम ने अन्नू कपूर का इलाज किया. उन्होंने कहा कि अन्नू कपूर के स्वास्थ्य में सुधार था, इस कारण उन्हें रविवार को छुट्टी दे दी गई. इससे पहले गुरुवार को डॉ. अजय स्वरूप ने कहा था कि अन्नू कपूर फिलहाल स्वस्थ हैं और उनकी हालत अब स्थिर है. वह लगातार बीमारी से उबर रहे हैं और उनका बेस्ट इलाज किया जा रहा है.
-
Annu Kapoor discharged from Sir Ganga Ram Hospital
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/AbYCdFhzoS#AnnuKapoor #Bollywood #SirGangaRamHospital pic.twitter.com/9SjFz8yPfo
">Annu Kapoor discharged from Sir Ganga Ram Hospital
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/AbYCdFhzoS#AnnuKapoor #Bollywood #SirGangaRamHospital pic.twitter.com/9SjFz8yPfoAnnu Kapoor discharged from Sir Ganga Ram Hospital
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/AbYCdFhzoS#AnnuKapoor #Bollywood #SirGangaRamHospital pic.twitter.com/9SjFz8yPfo
दर्जनों फिल्मों में किया है कामः अन्नू कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'हम', 'एक रुका हुआ फैसला', 'राम लखन', 'घायल', 'हम किसी से कम नहीं', 'ऐतराज', '7 खून माफ', 'जॉली एलएलबी 2' और भी कई फिल्में की है. उन्हें कॉमेडी-ड्रामा 'विक्की डोनर' में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्हें आखिरी बार वेब शो 'क्रैश कोर्स' में देखा गया था, जो पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra : अंतिम पड़ाव पर भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
अन्नू कपूर को जानेंः अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 में भोपाल में हुआ था. उनके पिता मदनलाल कपूर पंजाबी थे और उनकी माता कमला बंगाली थीं. अन्नू कपूर के पिता एक पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे जो शहर-शहर जाकर गली-नुक्कड़ पर परफॉर्म करता था. वहीं, एक्टर की मां एक कवियत्री थीं. साथ ही उन्हें क्लासिकल डांस करना बहुत पसंद था. परिवार में पैसों की तंगी रहती थी इस कारण उनकी पढ़ाई न हो सकी. ऐसे में अन्नू कपूर ने अपने पिता की थिएटर कंपनी ज्वॉइन कर ली. फिर अन्नू कपूर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. यहां जमकर मेहनत की और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
(इनपुट-ANI)
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की, यात्रियों को मिलेगी सुविधा