नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अब तक 38 FIR दर्ज कर ली है. इन मामलों में 84 आरोपियों को विभिन्न थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. इसके अलावा झंडा फहराने वाले जुगराज की तलाश में एक पुलिस टीम पंजाब गई है.
जानकारी के अनुसार, बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. इस दौरान जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हुई थीं. इसमें 394 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इन घटनाओं को लेकर दंगा, हत्या प्रयास, लूट, डकैती आदि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पहले 33 FIR दर्ज हुई थीं. दिल्ली पुलिस की तरफ से पांच नई FIR दर्ज की गई हैं. अब FIR की संख्या 38 हो गई है. वहीं इन मामलों में 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
झंडा फहराने वाले की तलाश में पुलिस
लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही पुलिस की एक टीम जुगराज की तलाश में पंजाब गई है. जुगराज वह शख्स है, जिसने लाल किले पर निशान साहिब का झंडा फहराया था. इस मामले में अभी तक जुगराज के घर से फरार होने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश करने के लिए पंजाब रवाना हो चुकी है.